Search

मिथुन चक्रवर्ती का TMC पर आरोप, बंगाल को दूसरा बांग्लादेश बनाने की हो रही कोशिश

Lagatar Desk :   भाजपा नेता और दिग्गज अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती ने पश्चिम बंगाल के कूच बिहार में एक जनसभा को संबोधित करते हुए तृणमूल कांग्रेस सरकार और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर तीखे हमले बोले हैं. उन्होंने राज्य की कानून व्यवस्था और सांप्रदायिक सौहार्द पर चिंता जताते हुए सरकार पर पश्चिम बंगाल में हालात बिगाड़ने की कोशिश करने का आरोप लगाया है. 

 

बंगाल को पश्चिम पाक या दूसरा बांग्लादेश बनाने की हो रही कोशिश

भाजपा नेता ने कश्मीरी पंडितों के पलायन का जिक्र करते देते हुए दावा किया कि राज्य में भी उसी तरह का माहौल बनाने का प्रयास हो रहा है. उन्होंने आरोप लगाया कि पश्चिम बंगाल को पश्चिम पाकिस्तान या दूसरा बांग्लादेश बनाने की कोशिश की जा रही है.

 

सभा के दौरान उन्होंने एक नाबालिग लड़की से जुड़ी घटना का जिक्र करते हुए राज्य में सांस्कृतिक और धार्मिक अभिव्यक्ति को दबाये जाने का आरोप लगाया.  उन्होंने कहा कि गायिका लग्नाजिता चक्रवर्ती को देवी मां की स्तुति में गीत गाने के कारण परेशान किया गया. उसे धमकी दी गई. 

 

मिथुन चक्रवर्ती ने दीपू दास से जुड़ी घटना का उल्लेख करते हुए आरोप लगाया कि विरोध प्रदर्शन करने वालों पर पुलिस ने कार्रवाई की और कई लोगों को गिरफ्तार किया गया, जो असहमति को दबाने का संकेत है. उन्होंने कहा कि राज्य में विरोध दर्ज कराने की आजादी भी सीमित की जा रही है. 

 

अपने संबोधन में उन्होंने बीजेपी कार्यकर्ताओं पर हमलों का भी आरोप लगाया और दावा किया कि महिला कार्यकर्ता भी हिंसा का शिकार हो रही हैं. तृणमूल कांग्रेस को चेतावनी देते हुए उन्होंने कहा कि हालात को सुधारा जाना चाहिए. 

 

बंगाल को कभी बांग्लादेश नहीं बनने देंगे

मिथुन ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि चाहे कुछ लोग यह मान लें कि राज्य बांग्लादेश जैसा बन गया है, लेकिन ऐसा कभी नहीं होगा. उन्होंने कहा कि जब तक उनके जैसे लोगों में संघर्ष करने की ताकत है, तब तक बंगाल की पहचान नहीं बदली जा सकती है.  उन्होंने यह भी जोड़ा कि भाजपा संविधान में विश्वास रखती है और इसी कारण संयम बनाए हुए है. 

 

मिथुन ने शाह पर दिए गए बयान की कड़ी आलोचना की

मिथुन चक्रवर्ती ने ममता बनर्जी द्वारा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को लेकर दिए गए बयानों की भी कड़ी आलोचना की. उन्होंने कहा कि बांकुड़ा में एक सभा के दौरान मुख्यमंत्री ने जिस तरह से गृह मंत्री को लेकर टिप्पणी की, उससे ऐसा प्रतीत होता है मानो वे पश्चिम बंगाल को किसी अलग देश की तरह देख रही हों.

 

उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि यह कोई अलग राष्ट्र नहीं है और ऐसा सोचना बेहद खतरनाक है. भाजपा नेता ने कहा कि अगर साफ तौर पर यह कह दिया जाए कि भारत के गृह मंत्री को बंगाल में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा, तो वह दिन लोकतंत्र के लिए विनाशकारी होगा.

 

उन्होंने दोहराया कि बंगाल भारत का अभिन्न हिस्सा है और इसे कोई अलग पहचान देने की कोशिश बर्दाश्त नहीं की जाएगी. 

 

बंगाल में भाजपा की सरकार बनी तो आयुष्मान भारत योजना करेंगे लागू

भाजपा नेता ने राज्य सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि  पश्चिम बंगाल में विकास के नाम पर कुछ भी नहीं है. न तो उद्योग हैं, न रोजगार के अवसर और न ही मजबूत स्वास्थ्य व्यवस्था. उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य में हर तरफ सिर्फ भ्रष्टाचार फैला हुआ है. 

 

उन्होंने कहा कि बंगाला सरकार ने केंद्र की आयुष्मान भारत योजना को लागू नहीं किया, क्योंकि उसे डर है कि इससे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता बढ़ेगी. मिथुन ने दावा किया कि अगर बंगाल में भाजपा की सरकार बनती है, तो सबसे पहले आयुष्मान भारत योजना को लागू किया जाएगा. 

 

मिथुन चक्रवर्ती ने जनता से अपील की कि मौजूदा तृणमूल कांग्रेस सरकार को हटाने के लिए सभी विपक्षी ताकतें एकजुट हों. उन्होंने कांग्रेस, वाम दलों और तृणमूल के असंतुष्ट समर्थकों से आगामी चुनावों में बदलाव के लिए साथ आने का आग्रह किया.

 

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp