Search

हरिहरगंज: डीएमओ ने किया ईंट भट्ठों का निरीक्षण, दिये निर्देश

Akhilesh Kumar Hariharganj (Palamu): जिले के विभिन्न अंचलों में दो दर्जन से अधिक चलंत अवैध चिमनी ईंट भट्ठों के विरूद्ध कार्रवाई के बाद अब जिला खनन विभाग स्थाई चिमनी ईंट भट्ठों पर कार्रवाई करने की तैयारी में है. इसे लेकर जिला खनन पदाधिकारी आनंद कुमार ने बुधवार को हरिहरगंज के कई ईंट भट्ठों का औचक निरीक्षण किया. उन्होंने चालू ईंट सत्र 2022-23 में ईंट निर्माण करने वाले सभी संचालकों को जिला खनन कार्यालय में अनुज्ञप्ति प्राप्त करने का निर्देश दिया. इसे भी पढ़ें-  Ilker">https://lagatar.in/ilker-aycis-erdogan-connection-tata-will-not-be-able-to-appoint-air-india-ceo-doubt-on-getting-green-signal-of-modi-government/">Ilker

 Ayci का एर्दोआन कनेक्शन, एयर इंडिया का सीईओ नियुक्त नहीं कर पायेगा टाटा! मोदी सरकार की हरी झंडी मिलने पर संशय 

संचालकों को राजस्व जमा करने के निर्देश

डीएमओ ने कहा कि राजस्व जमा करने में किसी तरह की उदासीनता बरतने वाले संचालकों के विरूद्ध झारखंड लघु समानुदान अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी. इसमें जुर्माना के साथ कार्य स्थल को सील करने का भी प्रावधान है. उन्होंने सभी भट्ठा संचालकों को आवश्यक कागजातों के साथ किसी भी कार्यावधि में जिला खनन में अनुज्ञप्ति के लिए आवेदन जमा करने को कहा. निरीक्षण के दौरान हरिहरगंज के सियरभोका में मनोज कुमार के शिवम् ब्रिक्स का निरीक्षण किया. यहां 15 लाख कच्चा ईंट व पांच लाख पक्का ईंट कार्यस्थल पर रखा हुआ पाया गया. इसी तरह धनंजय सिंह के SST मार्का का कच्चा व पक्का 12 लाख ईंट, मनीष कमार सिंह के M/S मार्का का सात लाख ईंट व मौजा चंदाढाब के अवधेश मेहता के SSS मार्का ब्रिक्स के ईंट पाए गए. इसे भी पढ़ें- इमरान">https://lagatar.in/shashi-tharoor-said-on-imran-khans-desire-to-talk-to-pm-modi-debate-on-indian-tv-does-not-solve-the-issue-it-gets-worse/">इमरान

खान की पीएम मोदी से बात की इच्छा पर कहा शशि थरूर ने,  इंडियन TV पर  बहस से मुद्दा  सुलझता नहीं, बिगड़ जाता है       
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp