Ayci का एर्दोआन कनेक्शन, एयर इंडिया का सीईओ नियुक्त नहीं कर पायेगा टाटा! मोदी सरकार की हरी झंडी मिलने पर संशय
संचालकों को राजस्व जमा करने के निर्देश
डीएमओ ने कहा कि राजस्व जमा करने में किसी तरह की उदासीनता बरतने वाले संचालकों के विरूद्ध झारखंड लघु समानुदान अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी. इसमें जुर्माना के साथ कार्य स्थल को सील करने का भी प्रावधान है. उन्होंने सभी भट्ठा संचालकों को आवश्यक कागजातों के साथ किसी भी कार्यावधि में जिला खनन में अनुज्ञप्ति के लिए आवेदन जमा करने को कहा. निरीक्षण के दौरान हरिहरगंज के सियरभोका में मनोज कुमार के शिवम् ब्रिक्स का निरीक्षण किया. यहां 15 लाख कच्चा ईंट व पांच लाख पक्का ईंट कार्यस्थल पर रखा हुआ पाया गया. इसी तरह धनंजय सिंह के SST मार्का का कच्चा व पक्का 12 लाख ईंट, मनीष कमार सिंह के M/S मार्का का सात लाख ईंट व मौजा चंदाढाब के अवधेश मेहता के SSS मार्का ब्रिक्स के ईंट पाए गए. इसे भी पढ़ें- इमरान">https://lagatar.in/shashi-tharoor-said-on-imran-khans-desire-to-talk-to-pm-modi-debate-on-indian-tv-does-not-solve-the-issue-it-gets-worse/">इमरानखान की पीएम मोदी से बात की इच्छा पर कहा शशि थरूर ने, इंडियन TV पर बहस से मुद्दा सुलझता नहीं, बिगड़ जाता है [wpse_comments_template]

Leave a Comment