Search

हरिहरगंज: पुलिस ने छापेमारी कर अवैध शराब भट्ठी को किया ध्वस्त

Hariharganj (Palamu): पिपरा थाना पुलिस ने रविवार को क्षेत्र में शराब के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया. पुलिस ने छापेमारी कर भारी मात्रा में शराब जब्त की. जानकारी के अनुसार पुलिस ने टीम गठित कर गुप्त सूचना पर कार्रवाई की. टीम में पुलिस अवर निरीक्षक अभय आनंद, पुलिस बल 74 और आईआरबी 5 के जवान शामिल थे. पुलिस ने पिठौरा और सरैया के जंगल और पहाड़ी क्षेत्रों में अभियान चलाकर अवैध शराब भट्ठी को ध्वस्त किया. इसे भी पढ़ें-  इनमोसा">https://lagatar.in/a-warm-welcome-to-the-national-working-president-of-inmosa/">इनमोसा

के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष का गर्मजोशी से स्वागत          

6 क्विंटल जावा महुआ बरामद

पुलिस ने छापेमारी के क्रम में करीब 6 क्विंटल जावा महुआ और 45 लीटर निर्मित शराब जब्त किया. इसे शराब बनाने के उपकरण के साथ ही मौके पर ही नष्ट कर दिया. बताया जाता है कि पुलिस को आता देखकर जंगल और पहाड़ी इलाके का लाभ उठाकर धंधेबाज भागने में सफल रहे. थाना प्रभारी सूरज चैल ने बताया कि इस धंधे में शामिल लोगों को चिन्हित किया जा रहा है. पुलिस का यह अभियान आगे भी जारी रहेगा. इसे भी पढ़ें-  अमेठी">https://lagatar.in/congresss-padyatra-in-amethi-rahul-again-explained-the-difference-between-hindu-and-hindutva/">अमेठी

में भाजपा भगाओ महंगाई हटाओ प्रतिज्ञा अभियान, राहुल ने फिर हिंदू और हिन्दुत्ववादी का फर्क समझाया          
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp