Search

हरिहरगंज: अंचल कार्यालय में चोरी, प्रिंटर मशीन ले गये चोर

Palamu: हरिहरगंज प्रखंड सह अंचल कार्यालय में रविवार को चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया. चोरों ने नगर पंचायत कार्यालय में कार्यालय का मुख्य गेट का ताला तोड़कर कंप्यूटर कक्ष से पांच प्रिंटर मशीन की चोरी कर ली. प्रखंड कार्यालय के प्रधान सहायक रामलखन राम ने बताया कि सोमवार की सुबह कार्यालय आने पर चोरी की घटना का पता चला. इसे भी पढ़ें-   94">https://lagatar.in/lk-advani-turns-94-pm-modi-congratulates-on-his-birthday-after-going-home/">94

 के हुए लालकृष्ण आडवाणी, घर जाकर पीएम मोदी ने दी जन्मदिन की बधाई        

कंप्यूटर कक्ष का ताला तोड़ दिया

बताया कि चोरों ने कार्यालय के कंप्यूटर कक्ष का ताला तोड़ दिया. चोरों ने दो प्रिंटर मशीन, अंचल कार्यालय से एक व नगर पंचायत कार्यालय से दो प्रिंटर मशीन की चोरी कर ली. घटना की सूचना पुलिस को दी गयी. थाना प्रभारी सुदामा कुमार दास ने बताया कि मामले की प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस अनुसंधान कर रही है. सीसी टीवी फुटेज देखने से पता चलता है कि रविवार की रात्रि 12 बजे चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है. इसे भी पढ़ें-  त्रिपुरा">https://lagatar.in/rashtriya-muslim-morcha-demonstrated-in-front-of-dc-office-in-protest-against-tripura-violence/">त्रिपुरा

हिंसा के विरोध में राष्ट्रीय मुस्लिम मोर्चा ने डीसी ऑफिस के सामने किया प्रदर्शन         
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp