Search

हरिनाथ साहू बने कांके विधायक समरी के विधायक प्रतिनिधि , सौंपा पत्र

Ranchi : कांके विधायक समरी लाल ने विधायक प्रतिनिधि भाजपा रांची जिला ग्रामीण मंत्री हरिनाथ साहू को बनाया गया है. इसकी घोषणा कर दी गई है. विधायक द्वारा इससे संबंध में पत्र भी सौंपा गया है. हरिनाथ साहू ने विधायक प्रतिनिधि बनाये जाने पर विधायक का आभार जताते हुए कहा है कि जिस उम्मीद के साथ उन्हें विधायक प्रतिनिधि बनाया गया है, उस उम्मीद पर खरा उतरने की पूरी कोशिश करेंगे. निस्वार्थ भाव से पूरी लगन के साथ जनता के बीच जाकर सेवा करेंगे. पढ़ें - EC">https://lagatar.in/ec-sent-the-recommendation-now-the-governor-has-to-see-whether-the-benefit-of-the-post-is-corrupt-practice-or-not-saryu/">EC

ने भेज दी अनुशंसा, अब राज्यपाल को देखना है पद का लाभ भ्रष्ट आचरण है या नहीं- सरयू इसे भी पढ़ें - सुप्रियो">https://lagatar.in/supriyo-bhattacharya-claims-16-bjp-mlas-in-touch-with-jmm-government-running-under-the-leadership-of-hemant-soren-will-continue-even-further-vinod-pandey/">सुप्रियो

भट्टाचार्य का दावा – बीजेपी के 16 विधायक JMM के संपर्क में, हेमंत सोरेन के नेतृत्व में चल रही सरकार, आगे भी चलेगी- विनोद पांडे

इस संस्थानों का बने प्रतिनिधि

हरिनाथ साहू को रांची जिला एवं ग्रामीण विकास विभाग कांके प्रखंड, बिरसा कृषि विश्वविद्यालय, कांके रिनपास सहित विभिन्न विभागों का विधायक प्रतिनिधि बनाया गया. इन संस्थानों में विधायक समरी लाल का प्रतिनिधि कर लोगों के परेशानियों को दूर करने का काम करेंगे. विधायक प्रतिनिधि मनोनीत होने पर ग्रामीण जिला अध्यक्ष सुरेंद्र महतो , महामंत्री प्रभात भूषणप्रदीप ठाकुर, शत्रुघ्न संजय साहू, बली, तुलसी महतो ने हरिनाथ साहू को बधाई दी. इसे भी पढ़ें - BIG">https://lagatar.in/big-breaking-congress-can-call-the-three-mlas-trapped-in-the-cash-scandal-to-ranchi-upa-mlas-will-meet-again-tonight-banna-gupta/">BIG

BREAKING : कैश कांड में फंसे तीनों विधायकों को रांची बुला सकती है कांग्रेस! आज शाम फिर होगी यूपीए विधायकों की बैठक- बन्ना गुप्ता [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp