Search

हरियाणा : आईपीएस सुसाईड केस, सोनिया गांधी ने पूरन कुमार की पत्नी को पत्र लिखा, संवेदना व्यक्त की

New Delhi  :  हरियाणा के आईपीएस अधिकारी ADGP रहे वाई पूरन कुमार की आत्महत्या का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. खबर आयी है कि कांग्रेस की राज्यसभा सांसद व CPP की चेयर पर्सन नेता सोनिया गांधी ने आत्महत्या करने वाले आईपीएस अधिकारी वाई पूरन कुमार की पत्नी अमनीत पी कुमार को एक पत्र लिखा है.

 

अमनीत पी कुमार हरियाणा सरकार में आयुक्त और सचिव हैं. बता दें कि जब  पूरन कुमार ने सुसाईड नोट लिख तक आत्महत्या की. उस समय उनकी नौकरशाह पत्नी विदेश यात्रा पर गये प्रदेश के सीएम नायब सिंह सैनी के दल में शामिल थीं.  कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष ने अपने पत्र में लिखा है कि वह और देश के लाखों लोग न्याय की राह पर उनके साथ हैं. 

 
सोनिया गांधी ने लिखा कि उनकी(वाई पूरन कुमार) मृत्यु इस बात की याद दिलाती है कि सत्ता में बैठे लोग पूर्वाग्रही और पक्षपातपूर्ण रवैया अपनाते हैं. यह रवैया सीनियर मोस्ट अधिकारियों को भी सामाजिक न्याय से वंचित रखता है.

 


सोनिया गांधी ने कल शुक्रवार को लिखे अपने पत्र में अमनीत पी कुमार को संबोधित करते हुए लिखा कि आपके पति और वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी, वाई पूरन कुमार के दुखद निधन की खबर स्तब्ध करने वाली और बेहद दुखद है. इस कठिन समय में मैं आपको और आपके पूरे परिवार को अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करती हूं. ईश्वर आपको इस कठिन परिस्थिति में धैर्य, साहस और शक्ति प्रदान करे.

 

मामला यह है कि 2001 बैच के आईपीएस अधिकारी, 52 वर्षीय कुमार ने मंगलवार को चंडीगढ़ सेक्टर 11 स्थित अपने आवास पर कथित तौर पर खुद को गोली मार कर आत्महत्या कर ली. उन्होंने अपने सुसाईड नोट में सहयोगियों पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है.

 

अपने आठ पन्नों के नोट’ में  कुमार ने हरियाणा के डीजीपी शत्रुजीत कपूर और रोहतक के एसपी नरेंद्र बिजारनिया सहित आठ वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों पर उन्हें  प्रताड़ित करने और बदनाम करने का आरोप लगाया है. खबर है कि हरियाणा सरकार ने शनिवार को बिजारनिया का तबादला कर दिया है.

 

जानकारी के अनुसार चंडीगढ़ पुलिस ने शुक्रवार को इस आत्महत्या मामले की जांच के लिए छह सदस्यीय विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया है.  


 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

 
   

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp