Search

हरियाणा : IPS पूरन आत्महत्या केस में बड़ा एक्शन, DGP शत्रुजीत कपूर छुट्टी पर भेजे गए

  • सुसाइड नोट में लिखे 13 अधिकारियों पर एफआईआर दर्ज

Lagatar Desk :   हरियाणा के आईपीएस अधिकारी ADGP रहे वाई पूरन कुमार की कथित आत्महत्या मामले में बड़ी कार्रवाई की गई है. राज्य सरकार ने डीजीपी शत्रुजीत कपूर को लंबी छुट्टी पर भेज दिया है. वहीं पुलिस ने इस मामले में कपूर समेत उन सभी 13 वरिष्ठ अधिकारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है, जिनका जिक्र सुसाइड नोट में किया गया था.

मामला क्या है

वाई पूरन कुमार, 2001 बैच के आईपीएस अधिकारी रोहतक पुलिस ट्रेनिंग सेंटर में इंस्पेक्टर जनरल (IG) के पद पर तैनात थे. उन्होंने 7 अक्टूबर को अपने घर के साउंडप्रूफ बेसमेंट में सर्विस रिवॉल्वर से गोली मारकर आत्महत्या कर ली.

जांच के दौरान उनके पास से आठ पन्नों का सुसाइड नोट मिला, जिसमें उन्होंने 13 वरिष्ठ अधिकारियों पर उत्पीड़न और करियर बर्बाद करने के आरोप लगाए. सबसे गंभीर आरोप हरियाणा के डीजीपी शत्रुजीत कपूर और तत्कालीन रोहतक एसपी नरेंद्र बिजारनिया पर थे.

पत्नी ने की FIR और गिरफ्तारी की मांग

पूरन कुमार की पत्नी आईएएस अमनीत पूरन कुमार ने पति की आत्महत्या के बाद पुलिस में औपचारिक शिकायत दर्ज कराई. उन्होंने डीजीपी, रोहतक एसपी और अन्य अधिकारियों पर उकसावे और उत्पीड़न* का आरोप लगाया और इन सभी को एफआईआर में नामजद कर गिरफ्तारी की मांग की. परिवार ने साफ कहा कि जब तक इनकी मांगें पूरी नहीं होतीं, वे पोस्टमॉर्टम और अंतिम संस्कार की अनुमति नहीं देंगे.

परिवार की शिकायत पर सरकार ने लिया एक्शन

आईपीएस अधिकारी की आत्महत्या के बाद से विपक्ष लगातार भाजपा सरकार पर हमलावर है. वहीं वाई पूरन कुमार का परिवार भी आरोपी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहा है. 

परिवार की शिकायत के बाद सरकार ने पहले रोहतक एसपी नरेंद्र बिजारनिया को पद से हटाया और उनकी जगह सुरिंदर सिंह भोरिया को एसपी नियुक्त किया. वहीं अब राज्य सरकार ने जांच पूरी होने तक डीजीपी कपूर को भी छुट्टी पर भेज दिया गया है.

राहुल गांधी आज पीड़ित परिवार से करेंगे मुलाकात

इस मामले ने राजनीतिक रंग भी ले लिया है।. कांग्रेस सांसद और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी आज चंडीगढ़ में पीड़ित परिवार से मिलेंगे और पूरन कुमार को श्रद्धांजलि देंगे. इससे पहले कई विपक्षी नेता भी परिवार से मुलाकात कर चुके हैं. मुख्यमंत्री नायब सैनी भी पीड़ित परिवार से मिलकर सख्त कार्रवाई का भरोसा दिया है.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp