Search

विभिन्न समस्याओं से परेशान हवलदार स्तर के पुलिसकर्मियों को जैप-10 में मिलेगी ट्रेनिंग

Ranchi : विभिन्न समस्याओं से परेशान हवलदार स्तर के पुलिसकर्मियों की जैप- 10 में ट्रेनिंग होगी. इससे संबंधित आदेश आईजी ट्रेनिंग ने जारी कर दी है. जारी आदेश में कहा गया है, हवलदार से एएसआई के पद पर प्रोन्नति के लिए 1500 हवलदारों का 12 सप्ताह का ट्रेनिंग कराने का निर्देश दिया गया है. इस सूची में 23 ऐसे हवलदार हैं, जिन्होंने खुद का पारिवारिक और चिकित्सीय समस्याओं के कारण वर्तमान में आदेशित प्रशिक्षण संस्थान से किसी अन्य प्रशिक्षण संस्थान में योगदान कर प्रशिक्षण पूर्ण करने का अनुरोध किया है. इसे लेकर इन सभी 23 हवलदार का जैप- 10 ट्रेनिंग सेंटर में ट्रेनिंग पूरा करने का आदेश दिया जाता है. इसे भी पढ़ें -रांची">https://lagatar.in/ranchi-the-accused-of-firing-reached-ssp-office-with-the-plea-of-land-dispute-police-sent-him-to-jail/">रांची

: गोलीकांड का आरोपी जमीन की पैरवी लेकर पहुंचा SSP ऑफिस, पुलिस ने भेजा जेल

इन 23 हवलदारों को जैप-10 में दी जाएगी ट्रेनिंग

जैप-10 ट्रेनिंग इन पुलिसकर्मियों - अजीत कुमार सिंह,प्रमोद कुमार साव, रामबली मंडल, मेरी एलिसवा, खुर्शीद आलम, कनक सिंह, प्रेमानंद महतो, संतोष कुमार यादव, दुबराज हांसदा, अशोक कुमार दुबे, कमेलश शर्मा, उदय प्रताप सिंह,मंजू देवी, पुनेश कुमार, सुबोध कुमार यादव, संजय कुमार सिंह, हसन खान, शिव नारायण यादव, हितेंद्र उपाध्याय, लक्ष्मी लामा, शत्रुघ्न चौधरी, सुरेन्द्र बैठा और कमेश महतो के नाम शामिल हैं. इसे भी पढ़ें - नीतीश">https://lagatar.in/giriraj-singh-attacked-nitish-kumar-said-should-die-by-drowning-in-a-little-water/">नीतीश

कुमार पर हुए हमलावर गिरिराज सिंह, कहा-चुल्लू भर पानी में डूब मरना चाहिए
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp