Search

कश्मीर के आतंकियों के लिए फंड जुटाने वाला हवाला एजेंट दिल्ली से गिरफ्तार

NewDelhi : खबर है कि दिल्ली के तुर्कमान गेट से एक हवाला एजेंट को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और जम्मू कश्मीर पुलिस ने ज्वाइंट ऑपरेशन में गिरफ्तार किया है. आरोप है कि एजेंट लश्कर और अल बद्र जैसे आतंकी संगठनों को हवाला के जरिये रकम मुहैया करवाता था. सूत्रों के अनुसार हवाला ऑपरेटर(मोहम्मद यासीन) ने कश्मीर के एक आतंकी को 10 लाख रुपए ट्रांसफर किये थे, जो बाद में आतंकी गतिविधियों के लिए इस्तेमाल हुए. इसे भी पढ़ें : बोले">https://lagatar.in/kejriwal-said-praise-of-education-model-was-printed-in-new-york-times-then-cbi-raided-bjp-said-got-it-printed-by-paying-money/">बोले

केजरीवाल, न्यूयॉर्क टाइम्स में शिक्षा मॉडल की तारीफ छपी, तो सीबीआई ने छापा मारा, भाजपा ने कहा, पैसे देकर छपवाया

तुर्कमान गेट से गिरफ्तार हुआ हवाला एजेंट

बताया जाता कि दिल्ली पुलिस को केंद्र की खुफिया एजेंसियों के जरिए जानकारी मिली थी कि मीना बाजार से कोई हवाला एजेंट काम कर रहा है. वह आतंकियों के लिए फंड जुटाने का काम कर रहा है. उस इनपुट के आधार पर गठित टीम ने शुक्रवार को उसे तुर्कमान गेट से गिरफ्तार कर लिया. इसे भी पढ़ें :  हर">https://lagatar.in/pm-modi-said-in-har-ghar-jal-utsav-program-10-crore-rural-families-of-the-country-have-joined-the-facility-of-clean-water/">हर

घर जल उत्सव कार्यक्रम में बोले PM मोदी, देश के 10 करोड़ ग्रामीण परिवार स्वच्छ पानी की सुविधा से जुड़ चुके हैं

पैसा दक्षिण अफ्रीका से सूरत और मुंबई आता था

पूछताछ के क्रम में जानकारी सामने आयी कि मोहम्मद यासीन एक गार्मेंट व्यापारी है. वह मीना बाजार से अपना काम कर रहा था. पुलिस के अनुसार गार्मेंट वाला काम दुनिया को दिखाने के लिए था, दरअसल वह विदेशों से आ रहे पैसों को जम्मू-कश्मीर भेजने का काम कर रहा था. पूछताछ में मोहम्मद ने पुलिस को बताया कि यह पैसा दक्षिण अफ्रीका से सूरत और मुंबई आता था. फिर वहां दिल्ली उसके पास और फिर आखिर में जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के पास जाता था.

मोहम्मद यासीन को हवाला के जरिए 24 लाख  ट्रांसफर किये गये 

हाल ही में मोहम्मद यासीन को हवाला के जरिए 24 लाख रुपये भी ट्रांसफर किये गये थे. उसमें से 17 लाख रुपये तो जम्मू-कश्मीर भेजे गये. खबरों के अनुसार दो अलग-अलग कूरियर के जरिए पैसे घाटी में भेजे गये. खबर है कि इससे पहले अब्दुल हामिद नाम के आतंकी को 10 लाख रुपये भेजे गये थे. जम्मू-कश्मीर पुलिस ने अब्दुल को गिरफ्तार कर लिया है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp