Search

हजारीबाग: 3 TPC नक्सली गिरफ्तार, आग्नेयास्त्र बरामद

Hazaribagh: पुलिस अधीक्षक हजारीबाग को गुप्त सूचना मिली थी कि कटकमसांडी थाना अंतर्गत बहिमर वन क्षेत्र में प्रतिबंधित नक्सली संगठन टीपीसी का दस्ता किसी बड़ी उग्रवादी घटना को अंजाम देने के उददेश्य से जमा हो रहे हैं. यदि त्वरित कार्रवाई की जाती है तो बड़ी उग्रवादी घटना को रोका जा सकता है. सूचना के संदर्भ में पुलिस अधीक्षक के द्वारा असिस्टेन्ट कमान्डेन्ट दुर्गेश कुमार एवं पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय हजारीबाग के नेतृत्व में हजारीबाग जिला बल एवं सीआरपीएफ का संयुक्त छापामार दल गठन कर त्वरित कार्रवाई के लिए कटकमसांडी थाना क्षेत्र के बहिमर वन क्षेत्र में अभियान के लिए भेजा गया. जब वन क्षेत्र में छापामार दल पहुंचा तो करीब 7-8 की संख्या में प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन TPC के हथियारबंद उग्रवादी देखते ही इधर-उधर भागने लगे. तत्पश्चात छापामार दल ने घेराबंदी कर तीन उग्रवादियों को अवैध आग्नेयास्त्र, गोली एवं चोरी के मोबाइल के साथ पकड़ लिया. जबकि 4-5 उग्रवादी भागने में सफल रहे. इसे भी पढ़ें-  प्राइमरी">https://lagatar.in/promotion-of-120-teachers-working-in-primary-schools-and-service-confirmation-of-144/">प्राइमरी

स्कूलों में कार्यरत 120 शिक्षकों को प्रोमोशन और 144 को सर्विस कंफर्मेशन         

3 मोबाइल बरामद

पकडे गये तीनों उग्रवादियों से पूछताछ करने पर बताया कि टीपीसी के हाई कमान के निर्देश पर सब जोनल कमान्डर सरयु अगेरिया उर्फ कपिल जी के नेतृत्व में कटकमदाग रेलवे साईडिंग पर उग्रवादी घटना को अंजाम देने के लिए भ्रमणशील थे. सब जोनल कमान्डर सरयु अंगेरिया द्वारा हजारीबाग, चतरा, रामगढ व पलामू जिलान्तर्गत कई उग्रवादी घटना को अंजाम दिया गया है. इसमें सरयु अंगेरिया, नन्कु अंगेरिया, राजीव गंझु उर्फ बौना गंझु, महंगु गंझु और बब्लु गंझू शामिल थे. पुलिस ने बताया कि इस छापेमारी में एक 7.65 एमएम का देसी पिस्टल, 7.65 एमएम की एक मैगजीन, एक देसी कटटा, इक्कीस 8 एमएम का जिन्दा कारतूस, चार 7.65 एमएम का जिंदा कारतूस और 3 मोबाइल बरामद हुआ है. इसे भी पढ़ें-   PLFI">https://lagatar.in/nivesh-kumar-arrested-for-supplying-arms-and-ammunition-to-plfi-supremo-dinesh-gop/">PLFI

सुप्रीमो दिनेश गोप को हथियार व कारतूस समेत अन्य चीजों की आपूर्ति करने के वाला निवेश कुमार गिरफ्तार [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp