Hazaribagh: डीजल चोरी रोकने के दौरान पुलिस जवान को एक कंटेनर ने कुचल दिया. इस दौरान मौके पर ही जवान की मौत हो गई. हादसे के बाद कंटेनर भी सड़क पर पलट गया. इससे ड्राइवर गंभीर रूप से जख्मी हो गया. यह घटना शनिवार को जिले के चरही में हुई है.
मृतक पुलिस जवान की पहचान पलामू जिले के विश्रामपुर थाना क्षेत्र निवासी रामा शंकर पांडेय के रूप में हुई है. वे 2005 में झारखंड पुलिस में नियुक्त हुए थे. इन दिनों हजारीबाग में तैनात थे. पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है और पूरे मामले की जांच की जा रही है.
पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक संदिग्ध वाहन अवैध रूप से डीजल चोरी कर भाग रहा है. इस सूचना के आधार पर हजारीबाग पुलिस ने रामगढ़ के मांडू थाना की मदद से उस वाहन को रोकने की रणनीति बनाई और रास्ता ब्लॉक कर दिया गया. तभी संदिग्ध वाहन तेज गति में डिवाइडर पर चढ़ाकर भागने की कोशिश करने लगा, लेकिन वह वहीं फंस गया.
इस वाहन को जब चरही थाना पुलिस अपनी निगरानी में लेने के लिए आगे बढ़ी, तभी विपरीत दिशा से आ रहे एक तेज रफ्तार कंटेनर ने जवान रामा शंकर पांडेय को अपनी चपेट में ले लिया. घटना इतनी भयावह थी कि जवान का शरीर पूरी तरह क्षत-विक्षत हो गया. हादसे में मौके पर ही उनकी मौत हो गई.
Leave a Comment