Lagatar desk : अजय देवगन स्टारर फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ रिलीज को तैयार है. यह फिल्म 25 जुलाई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. हाल ही में मेकर्स ने फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया है. जिसने दर्शकों के बीच उत्साह बढ़ा दिया है. फिल्म में एक्शन, कॉमेडी और कन्फ्यूजन का भरपूर मेल देखने को मिलेगा.
अजय देवगन ने ट्रेलर किया शेयर, लिखा मजेदार कैप्शन
अजय देवगन ने फिल्म का ट्रेलर अपने इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा-एक्शन, इमोशन, कन्फ्यूजन का भंडार. जस्सी वापस आ गया है, और इस बार सब कुछ डबल है. वॉर्निंग ट्रेलर बहुत ज्यादा हंसी, कन्फ्यूजन और सरदार के साइड इफेक्ट का कारण बन सकता है.
ट्रेलर की झलक पुरानी यादें और नया धमाका
फिल्म के ट्रेलर की शुरुआत 2012 में रिलीज हुई ‘सन ऑफ सरदार’ की झलकियों से होती है. नई फिल्म की कहानी स्कॉटलैंड में सेट की गई है, जहां अजय देवगन 'जस्सी' के किरदार में लौटते हैं. ट्रेलर में जस्सी का किरदार पाकिस्तान पर मजाकिया तंज कसता है, वहीं वह खुद को बॉर्डर वाले सनी देओल की तरह पेश करता है.
मृणाल ठाकुर और अजय की केमिस्ट्री
फिल्म में मृणाल ठाकुर, अजय देवगन की प्रेमिका की भूमिका निभा रही हैं. ट्रेलर में दोनों की रोमांटिक केमिस्ट्री की झलक भी देखने को मिलती है. इसके अलावा, रवि किशन का किरदार टूटी-फूटी अंग्रेज़ी बोलकर हंसी का तड़का लगाता है.मुकुल देव की आखिरी फिल्मयह फिल्म दिवंगत अभिनेता मुकुल देव की अंतिम फिल्म है. उनका निधन मई 2024 में हुआ था. ट्रेलर में उनकी झलक ने दर्शकों को भावुक भी किया.
दमदार स्टारकास्ट
फिल्म में अजय देवगन और मृणाल ठाकुर के अलावा रवि किशन,संजय मिश्रा,नीरू बाजवा,चंकी पांडे,कुब्रा सैत ,दीपक डोबरियाल,विंदू दारा सिंह,डॉली अहलूवालिया
टीज़र में दिखा सरदार का स्टाइल
26 जून को जारी किए गए टीज़र में अजय देवगन अपने चिर-परिचित सरदार लुक में नजर आए. इसमें उनकी और मृणाल ठाकुर की केमिस्ट्री, एक्शन की झलक दी गई थी.‘सन ऑफ सरदार 2’ का निर्देशन विजय कुमार अरोड़ा ने किया है. फिल्म को धमाकेदार एक्शन, कॉमिक पंच और ढेर सारी कन्फ्यूजन के साथ 25 जुलाई 2025 को वर्ल्डवाइड रिलीज किया जाएगा.
 
                 
                                                             
                                        

 
                                 
                                             
                                         
                                         
    
Leave a Comment