Lagatar desk : एक्टर ऋतिक रोशन बीती रात अपनी गर्लफ्रेंड सबा आजाद और बेटे रिदान के साथ फिल्म ‘मालिक’ की स्क्रीनिंग के लिए पहुंचे. तीनों को मुंबई में एक साथ स्पॉट किया गया, जहां वे बेहद खुश और रिलैक्स नजर आ रहे थे. सोशल मीडिया पर फैमिली आउटिंग की तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रही हैं.
फैमिली टाइम के लिए निकले ऋतिक
ऋतिक रोशन हमेशा से ही अपने परिवार के लिए समय निकालने के लिए जाने जाते हैं. इस बार उन्होंने अपने बिजी फिल्म शेड्यूल से समय निकालकर गर्लफ्रेंड और बेटे के साथ क्वालिटी टाइम बिताया. तीनों को बेहद कैजुअल लुक में देखा गया, जहां सबा आजाद और रिदान काफी खुश नजर आ रहे थे, वहीं ऋतिक अपनी ड्यूटी निभाते हुए नजर आ रहे थे. हालांकि, कैमरों की चमक के बावजूद ये ट्रायो आराम से थिएटर से बाहर निकलते दिखे.
वर्क फ्रंट 'वॉर 2' में दिखेगा ऋतिक का जबरदस्त एक्शन
ऋतिक रोशन जल्द ही अयान मुखर्जी के निर्देशन में बनी फिल्म ‘वॉर 2’ में नजर आएंगे. यह फिल्म यशराज स्पाई यूनिवर्स का हिस्सा है और 2019 की हिट फिल्म ‘वॉर’ का सीक्वल है. फिल्म में ऋतिक एक बार फिर ‘कबीर’ के एक्शन अवतार में दिखेंगे.इस बार उनके सामने होंगे साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर, जो मुख्य विलेन की भूमिका निभा रहे हैं. साथ ही, कियारा आडवाणी भी एक महत्वपूर्ण किरदार में नजर आएंगी.
‘कृष 4’ को लेकर बढ़ा फैंस का उत्साह, ऋतिक खुद करेंगे निर्देशन
इसके अलावा ऋतिक रोशन अपने सुपरहीरो किरदार ‘कृष’ को भी वापस लाने की तैयारी में हैं. कृष 4’ का निर्देशन ऋतिक खुद करने वाले हैं. यह पहली बार होगा जब वह डायरेक्टर की कुर्सी संभालेंगे.इस खबर से फैंस में जबरदस्त उत्साह है.
ऋतिक और सबा बी-टाउन की पॉपुलर जोड़ी
बता दें ऋतिक और सबा की जोड़ी पिछले कुछ समय से बॉलीवुड की सबसे चर्चित जोड़ियों में से एक है. दोनों को अक्सर एक-दूसरे के साथ क्वालिटी टाइम बिताते देखा जाता है. सबा आजाद एक अभिनेत्री और सिंगर हैं और ऋतिक के साथ उनका रिश्ता बीते कुछ समय से चर्चा में बना हुआ है.
Leave a Comment