- बस पकड़ने के दौरान बुलेट बाइक ने मारी टक्कर
Hazaribagh : जिले से पदमा गेट के समीप हुए एक भीषण सड़क हादसे में झारखंड सशस्त्र पुलिस (JAP-7) के सब-इंस्पेक्टर अनिल पासवान की मौत हो गई. यह हादसा उस वक्त हुआ जब वे सड़क पार कर रहे थे.
जानकारी के अनुसार, JAP-7 में कार्यरत सब-इंस्पेक्टर अनिल पासवान पदमा गेट के पास बस पकड़ने के लिए सड़क पार कर रहे थे. इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रही एक तेज रफ्तार बुलेट मोटरसाइकिल ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि अनिल पासवान सड़क पर दूर जा गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए.
हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से घायल सब-इंस्पेक्टर को आनन-फानन में हजारीबाग के एक निजी अस्पताल ले जाया जा रहा था, हालांकि, उनकी स्थिति बेहद नाजुक थी और दुर्भाग्यवश अस्पताल पहुंचने से पहले ही उन्होंने रास्ते में दम तोड़ दिया. डॉक्टरों ने उन्हें देखते ही मृत घोषित कर दिया. इस दुर्घटना में बुलेट पर सवार लोग भी चोटिल हुए है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment