Hazaribagh : हजारीबाग जिले के बरही थाना क्षेत्र में एक बच्चे के साथ हुई अमानवीय घटना में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. इस घटना ने सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद पूरे राज्य में आक्रोश पैदा कर दिया था. पूर्व मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने आरोपी की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की थी. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी मामले को गंभीरता से लेते हुए हजारीबाग पुलिस व डीसी को अविलंब कार्रवाई का निर्देश दिया था. मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद पुलिस हरकत में आई और आरोपी आलोक साव उर्फ आलोक गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने बताया कि आगे की कानूनी प्रक्रिया जारी है.

ज्ञात हो कि मंगलवार को बरही थाना क्षेत्र में क्रिकेट खेलने के दौरान दो बच्चों के बीच कहासुनी हो गई थी. विवाद इतना बढ़ गया कि एक बच्चे का चाचा मौके पर पहुंचा और दूसरे बच्चे पर हमला कर दिया. पीड़ित बच्चा अनिल प्रजापति का बेटा बताया जा रहा है. आसपास मौजूद लोग यह देख सन्न रह गए. काफी देर बाद महिलाओं ने हिम्मत दिखाते हुए हस्तक्षेप किया और आरोपी को रोका. महिलाओं ने चेतावनी दी कि बच्चे की जान को खतरा हो सकता है और शिकायत करनी है तो उसके माता-पिता से करें.
इस घटना ने समाज के सामने कई गंभीर सवाल खड़ा कर दिये हैं. मामले में पहले ही एफआईआर दर्ज की जा चुकी थी. वीडियो वायरल होने के बाद जनआक्रोश और राजनीतिक हस्तक्षेप के चलते पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए आरोपी को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment