Search

हजारीबाग: AIDSO ने प्रति कुलपति से की मुलाकात, सौंपा मांग पत्र

Hazaribagh: ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक स्टूडेंट ऑर्गेनाइजेशन (AIDSO) की जिला इकाई प्रतिनिधिमंडल ने शुक्रवार को विनोबा भावे विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति से मुलाकात की. संगठन विभिन्न शैक्षणिक समस्याओं को लेकर प्रति कुलपति से मिला. संगठन ने प्रति कुलपति को मांग पत्र सौंपा. उन्होंने बीएड के 8 माह देर हो चुके सत्र (2021-23 व 2020-22) को नियमित करने की मांग की. इसे भी पढ़ें-  भारत">https://lagatar.in/pm-modi-reached-pmo-directly-from-airport-as-soon-as-he-returned-to-india-will-hold-many-meetings-on-summer/">भारत

लौटते ही एयरपोर्ट से सीधे PMO पहुंचे पीएम मोदी, गर्मी पर की बैठकें  

बीएड सेमेस्टर 2 का रिजल्ट जारी करने की मांग

AIDSO ने बीएड सेमेस्टर 2 का रिजल्ट जारी करने और बीएड सेमेस्टर 1 की परीक्षा, नामांकन पूर्ण होने पर अविलंब लेने की मांग की. साथ ही परीक्षा कैलेंडर जारी करने और लाइब्रेरियन के पाठ्यक्रम को अलग विभाग के रूप में स्थापित कर शिक्षकों की नियुक्ति करने की मांग की. प्रति कुलपति मांगों को लेकर गंभीर रहे. उन्होंने सकारात्मक पहल करते हुए बीएड के परीक्षा परिणाम को दो दिन में जारी करने की बात कही. साथ ही बीएड सेमेस्टर 1 की परीक्षा की प्रक्रिया को नामांकन के बाद चालू करने पर सहमति दी. AIDSO के प्रतिनिधिमंडल में जीवन कुमार, मोहम्मद फजल मोहम्मद बरकत, नवीन कुमार, उपेंद्र कुमार और विकास कुमार मौजूद थे. इसे भी पढ़ें-  फ्रांस">https://lagatar.in/modi-reaches-france-will-have-bilateral-talks-with-president-macron-then-will-go-to-nepal-on-16th/">फ्रांस

पहुंचे मोदी, राष्ट्रपति मैक्रों से द्विपक्षीय बात, फिर 16 को जायेंगे नेपाल  
[wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp