Search

हजारीबाग : आचार संहिता उल्लंघन मामले में आजसू नेता बरी

आजसू पार्टी के जिलाध्यक्ष विकास राणा और कपिलदेव महतो आचार संहिता के उल्लंघन मामले में बरी न्यायालय पर पूरा भरोसा : विकास राणा Hazaribagh:  हजारीबाग मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी (CJM) कोर्ट ने आचार संहिता उल्लंघन के एक मामले में आजसू पार्टी के हज़ारीबाग जिला अध्यक्ष सह केन्द्रीय प्रवक्ता विकास राणा और कपिलदेव महतो को बरी कर दिया. दस वर्षों तक चले इस मुक़दमे में साक्ष्य के अभाव में कोर्ट ने आरोपी को निर्दोष करार देते हुए रिहा कर दिया. मुक़दमे की पैरवी अधिवक्ता दुर्गा प्रसाद जायसवाल और अधिवक्ता प्रमोद कुमार वर्मा ने किया. अदालत के इस निर्णय का आजसू पार्टी के कार्यकर्ताओं ने स्वागत करते हुए ख़ुशी जाहिर की. पार्टी के केन्द्रीय सदस्य आनन्द सिंह, विजय वर्मा, लालचन्द महतो, सुरेन्द्र महतो, जितेन्द्र कुमार, धीरेन्द्र सिंह, जिला सचिव विवेक कुमार राणा, जिला कोषाध्यक्ष अजय कुमार, नगर अध्यक्ष आफताब आलम, नगर सचिव अविनाश कुमार, महिला मोर्चा की संगीता बरला, सुहानी एक्का, कटकमदाग प्रखंड अध्यक्ष अवध किशोर साव, सदर प्रखंड अध्यक्ष ओम प्रकाश देव, दारु प्रखंड अध्यक्ष राजू प्रसाद, विशाल कुमार प्रजापति, मो यूनुस हुसैन, मो उमर फ़ारुक़, कलाम खान, प्रेम यादव, राकेश कुमार ने फैसले पर खुशी जाहिर की है. इसे भी पढ़ें-गायब">https://lagatar.in/changing-tone-and-voice-in-disappearing-popularity/">गायब

होती लोकप्रियता में बदलते सुर और स्वर
[wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp