Hazaribagh : जिले के बरही स्थित रियाडा इंडस्ट्रियल एरिया के राधा गोपाल इंडस्ट्री में शनिवार को एक बॉयलर तेज धमाके के साथ फट गया. विस्फोट इतना जबरदस्त था कि इसकी आवाज करीब एक किलोमीटर दूर तक सुनाई दी, जिससे पूरे क्षेत्र में दहशत और अफरा-तफरी का माहौल बन गया. हालांकि गनीमत रही कि इस बड़े हादसे में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है, जिससे एक बड़ा जानमाल का नुकसान टल गया.
प्रशासन व जनप्रतिनिधि मौके पर पहुंचे
इधर घटना की सूचना मिलते ही बरही विधायक मनोज यादव, एसडीपीओ अजीत कुमार विमल और एसडीओ जोहान टुडू मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया. पुलिस और प्रशासन की टीमें मौके पर मौजूद हैं और जांच शुरू कर दी गई है.
तकनीकी खामी या अधिकदबाव के कारण फटा होगा बॉयलर
प्रारंभिक जांच में यह संभावना जताई जा रही है कि बॉयलर में तकनीकी खामी या दबाव अधिक होने के कारण विस्फोट हुआ होगा. हालांकि, बॉयलर फटने के पीछे का सही कारण जांच रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा. पुलिस बॉयलर फटने के पीछे के कारणों का पता लगा रही है, ताकि भविष्य में ऐसे हादसों को रोका जा सके.
औद्योगिक सुरक्षा पर फिर उठा सवाल
यह हादसा एक बार फिर औद्योगिक इकाइयों में सुरक्षा मानकों की अनदेखी को उजागर करता है. साथ ही औद्योगिक सुरक्षा मानदंडों के पालन की आवश्यकता पर जोर देता है. प्रशासन ने सभी फैक्ट्रियों को बॉयलर और अन्य उपकरणों की सुरक्षा जांच कराने का निर्देश दिया है.