Ranchi : झारखंड में भारतीय पुलिस सेवा (IPS) अधिकारियों की कमी है और राज्य सरकार इस मुद्दे को कई बार केंद्रीय स्तर पर उठा चुकी है. एक तरफ जहां आईपीएस के 13 पद खाली हैं. वहीं दूसरी तरफ पांच आईपीएस अधिकारी ऐसे हैं, जिन्हें 52 दिनों से कोई कार्यभार नहीं सौंपा गया है. इनमें चार एसपी रैंक और एक एडीजी रैंक के अधिकारी शामिल हैं. हैरानी की बात ये है कि तबादले के बाद से ही इन अधिकारियों को पदस्थापन का इंतजार है. जबकि राज्य पुलिस महकमे में कई अहम पद रिक्त या अतिरिक्त प्रभार में चल रहे हैं.
DG, ADG, IG, DIG व SP रैंक के कई पद खाली
झारखंड पुलिस में डीजी, एडीजी, आईजी, डीआईजी और एसपी रैंक 13 पद खाली हैं. इसके अलावा 14 पद ऐसे हैं, जो अतिरिक्त प्रभार में चल रहे हैं, यानी स्थायी तौर पर किसी अधिकारी को जिम्मेदारी नहीं दी गई है. खाली पदों के बावजूद पदस्थापन के लिए प्रतिक्षा कर रहे अफसरों को नई पोस्टिंग नहीं देना कई सवाल खड़े करता है. इसका सीधा असर राज्य की कानून व्यवस्था, निगरानी और स्पेशल ऑपरेशन्स पर भी पड़ रहा है.
स्वीकृत पद 158, पर सिर्फ 140 कार्यरत
झारखंड में आईपीएस के कुल 158 स्वीकृत है, जिनमें सीधी भर्ती से 103 और प्रोन्नत होकर आए 37 आईपीएस हैं. यानी वर्तमान में झारखंड पुलिस में सिर्फ 140 आईपीएस कार्यरत हैं, जिनमें से कई अभी ट्रेनिंग में हैं.
ये 13 पद हैं खाली :
- - डीजी ट्रेनिंग
- - एडीजी स्पेशल ब्रांच
- - आईजी एसीबी
- - डीआईजी रांची
- - डीआईजी हजारीबाग
- - डीआईजी बोकारो
- - एसपी स्पेशल ब्रांच
- - एसपी होमगार्ड
- - एसीबी एसपी
- - एसीबी एसपी
- - एसपी वायरलेस
- - एसपी सीआईडी
- - एसपी सीआईडी
आईपीएस के 14 पद प्रभार में :
- - एडीजी ट्रेनिंग
- - एडीजी आधुनिकरण
- - आईजी जैप
- - आईजी हेडक्वार्टर
- - एसपी जगुआर
- - कमांडेंट आईआरबी 1
- - कमांडेंट आईआरबी 2
- - कमांडेंट आईआरबी 4
- - कमांडेंट आईआरबी 4
- - कमांडेंट आईआरबी 8
- - कमांडेंट आईआरबी 9
- - कमांडेंट एसआईआरबी 1
- - रेल एसपी धनबाद
- - रेल एसपी जमशेदपुर