Search

हजारीबाग के बरही में डिवाइडर से टकराई कार, एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत, 6 घायल

Hazaribagh :  जिले के बरही थाना क्षेत्र में बुधवार की सुबह एक सड़क हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई. जबकि अन्य छह लोग घायल हो गए. यह भीषण हादसा बरही थाना अंतर्गत पंचमाधव गंगटाही पुल के पास फोरलेन सड़क पर हुआ.

 

आसनसोल से शादी समारोह में बिहार जा रहा था परिवार 

जानकारी के मुताबिक, परिवार के सभी सदस्य आसनसोल (पश्चिम बंगाल) के कुल्टी से बिहार एक शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे. तभी उनकी स्विफ्ट कार (संख्या WB 44A 0415) अनियंत्रित होकर सड़क के डिवाइडर से जा टकराई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. इस भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. मृतकों की पहचान श्रीनाथ यादव की पत्नी पूनम देवी (55 वर्ष), जय भगवान यादव (40 वर्ष) और अंशिका कुमारी (10 वर्ष) के रूप में हुई है.

 

पांच घायलों को सदर अस्पताल रेफर, दो की हालत गंभीर

दुर्घटना में परिवार के छह अन्य सदस्य घायल हो गए, जिनमें  धर्मेंद्र यादव (35 वर्ष),  शिवम कुमार (12 वर्ष), अभिराज कुमार, मृत्युंजय कुमार (8 वर्ष), कौशल्या देवी (पत्नी जय भगवान यादव) और ज्योति कुमारी (24 वर्ष) शामिल हैं.  सभी घायलों को तुरंत बरही अनुमंडलीय अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार करने के बाद डॉक्टर ने पांच घायलों को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया. बताया जा रहा है कि इनमें धर्मेंद्र यादव और शिवम कुमार की स्थिति काफी गंभीर बनी हुई है.

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp