Search

झारखंड : 12 लाख गैरहाजिर या मृत मतदाता चिह्नित, 1.61 करोड़ मतदाताओं की मैपिंग पूरी

  • 1,61,55,740 मतदाताओं की मैपिंग पूरी

Ranchi :   झारखंड में 12 लाख ऐसे मतदाता चिह्नित किए गए हैं, जो गैरहाजिर या मृत हैं या फिर वे दो जगहों पर सूचीबद्ध हैं. यह खुलासा पैतृक मैपिंग में हुआ है. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार के अनुसार, राज्य में वर्तमान मतदाता सूची के 1,61,55,740 मतदाताओं की पिछले विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) की मतदाता सूची से मैपिंग पूरी की जा चुकी है. उन्होंने कहा कि वैसे मतदाता, जो पिछले एसआईआर वाली सूची में शामिल थे, उनका संबंधित राज्य की सीईओ वेबसाइट या भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट का उपयोग करते हुए मैपिंग सुनिश्चित करें, ताकि यह परेशानी खत्म हो और दो जगह सूचीबद्ध नाम हटाया जा सके.

फैक्ट फाइल 

  • - कम परफॉर्मेंस वाले बीएलओ को चिन्हित करते हुए बैचवार ट्रेनिंग दें.
  • - मतदाताओं को भी पैतृक मैपिंग की प्रक्रिया की जानकारी उपलब्ध कराएं.
  • - मतदाताओं को पैतृक मैपिंग की प्रक्रिया की जानकारी उपलब्ध कराने के निर्देश.

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp