Search

हजारीबाग: DAV में करियर काउंसलिंग कार्यक्रम, डिप्टी कमांडेंट ने दिए कामयाबी के टिप्स

Hazaribagh: डीएवी स्कूल में शनिवार को एकदिवसीय करियर काउंसलिंग सह प्रेरणा कार्यक्रम हुआ. आजादी काेअमृत महोत्सव के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में संसाधक एचके पाठक ने अनुशासन, उचित दिनचर्या, प्रश्न सेट के अभ्यास और अंग्रेजी समाचार पत्र पढ़ने पर छात्रों को ध्यान केंद्रित करने के लिए कहा. उन्होंने नशे की लत और अन्य नशीले पदार्थों के नुकसान के बारे में पड़ोसियों के बीच जागरुकता पैदा करने की अपील की. इस दौरान बीएसएफ कमीशंड पोस्ट और रक्षा विभाग की ओर से आयोजित अन्य प्रतियोगिताओं की तैयारी के संबंध में भी छात्रों ने प्रश्न पूछे. बतौर मुख्य संसाधक पीएस बैंस ने कहा कि हमारे देश में रक्षा क्षेत्र में युवाओं की सेवाओं की अत्यंत जरूरत है. इसी को ध्यान में रखते हुए सरकार अग्निपथ की नीति लायी है. इसके माध्यम से अग्निसैनिकों की भर्ती की जा रही है. एनडीए और रक्षा सेवाओं की तैयारी के संबंध में उन्होंने छात्रों को अंग्रेजी, हिंदी, गणित, सामान्य विज्ञान और सामान्य ज्ञान में अच्छी निपुणता प्राप्त करने का सुझाव दिया. मुख्य वक्ता ने विद्यार्थियों को नसीहत दी कि वे नशे से दूर रहें. साथ ही नशे का कारोबार करने वालों के पकड़वाने में पुलिस की मदद करें. उन्होंने देश की कई ज्वलंत समस्याओं पर खुलकर बात की और विद्यार्थियों की जिज्ञासा का समाधान किया. स्कूल के प्राचार्य अशोक कुमार ने कहा कि वर्तमान युवा देश की सेवा करने के जोश में हा. लेकिन कभी-कभी मार्गदर्शन और जागरुकता के अभाव में वे सही करियर का चुनाव नहीं कर पाते हैं. इसे भी पढ़ें– सुशील">https://lagatar.in/sushil-modi-said-jdu-will-be-free-bihar-lalan-singhs-answer-the-country-will-be-free-from-rhetoric/">सुशील

मोदी बोले- जदयू मुक्त होगा बिहार; ललन सिंह का जवाब- देश जुमलेबाजों से होगा मुक्त
इससे पहले कार्यक्रम का उद्घाटन पीएस बैंस आईजी बीएसएफ, मेरु, एचके पाठक डिप्टी कमांडेंट, बीएसएफ मेरु और अशोक कुमार प्रिंसिपल डीएवी पब्लिक स्कूल हजारीबाग की ओर से संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया. इस अवसर पर सदर ब्लॉक की बीडीओ बतौर विशिष्ट मौजूद थीं. इस अवसर पर बीएसएफ बैंड की ओर से छात्रों के मनोरंजन के लिए कई देशभक्ति गीत प्रस्तुत किए गए. कार्यक्रम का संचालन अनन्या मुखोपाध्याय और धन्यवाद प्रस्ताव मनोज खंडेलवाल ने दिया. इसे भी पढ़ें– हेमंत">https://lagatar.in/employees-expressed-their-gratitude-by-meeting-hemant-cm-took-a-jibe-at-modi-government/">हेमंत

से मुलाकात कर कर्मचारियों ने जताया आभार, CM का मोदी सरकार पर तंज
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp