Search

हजारीबाग : पीएम आवास नहीं बनाने वाले 22 लाभुकों पर होगा केस समेत 3 खबरें

keredari : केरेडारी प्रखंड के वैसे 22 लाभुकों पर केस दर्ज होगा, जिन्होंने पैसे लेकर पीएम आवास का काम शुरू नहीं किया है. ऐसे कई लाभुक हैं, जो एक वर्ष पहले ही पीएम आवास के नाम पर पहली और दूसरी किस्त की राशि उठा चुके हैं.प्रखंड के ऐसे 22 लाभुकों पर प्राथमिकी के लिए केरेडारी बीडीओ किस्टो कुमार बेसरा ने सूची तैयार कर केरेडारी थाने को भेज दिया है. आवेदन में लाभुक के खाते में भेजी गई राशि का भी जिक्र है. जिन लाभुकों के विरुद्ध थाने में आवेदन भेजे गए हैं, उस बारे में केरेडारी बीडीओ ने कहा है कि सभी लाभुकों को कई बार नोटिस दिया गया. इनमें बेंगवरी के चमन महतो, सहदेव महतो, दिनेश्वर भुइयां, रवि भुइयां, रोहित प्रजापति, कोदवे के बालकृष्ण महतो, बसरिया के रीतलाल रविदास, कराली के वकील भुइयां, मनोहर तिवारी, बिनोद भुइयां, रामवृक्ष तिवारी, धनेश्वर राम, सावित्री देवी, केमो के सकेन्द्र भुइयां, झरी भुइयां, जोको के लेदन राम, खपिया के अमेरिका साव, रुदन ठाकुर, सलगा के मोखलाल महतो, मूलचंद साव, निरी के पीतांबर भोक्ता और जागो गंझू के नाम शामिल हैं. इसे भी पढ़ें :राज्यपाल">https://lagatar.in/the-governor-and-the-chief-minister-paid-tribute-to-the-martyr-police-sub-inspector-amit-tiwari-and-havaldar/">राज्यपाल

और मुख्यमंत्री ने शहीद पुलिस सब इंस्पेक्टर अमित तिवारी और हवलदार को दी श्रद्धांजलि
दूसरी खबर

छठ व्रतियों के लिए तालाब का हुआ जीर्णोद्धार

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/08/cccc-1-2.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> Vishnugarh: विष्णुगढ़ प्रखंड के बेड़ाहड़ियारा में बुधवार को जिला परिषद मध्य के पार्षद शेख तैयब ने जीर्णोद्धार किए गए तालाब का उद्घाटन किया.11 लाख 40 हजार की लागत से यह काम पूरा किया गया है. राशि 15 वें वित्त आयोग से उपलब्ध कराई गई थी. इस मौके पर जिप सदस्य ने कहा कि यहां के छठ व्रतियों को चार किलोमीटर दूर अर्घ्य देने के लिए जाना पड़ता था. यह छठ व्रतियों के लिए काफी कष्टकारी था. उन्होंने कहा कि जीत के बाद अपना वादा पूरा किया. उन्होंने बताया कि गांव की महिलाएं उनसे मिलकर यह जिम्मेदारी दी थी. वादा पूरा कर बहुत खुशी हो रही है. उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि आगे भी जनसरोकार के कामों के लिए हमेशा समर्पित रहेंगे. इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि गुरु प्रसाद साव, भाजयुमो के जिला उपाध्यक्ष हीरामन महतो, विजय प्रसाद, छोटेलाल प्रसाद समेत कई लोग मौजूद थे. इसे भी पढ़ें :मणिपुर">https://lagatar.in/financially-helped-the-family-returned-from-manipur/">मणिपुर

से वापस लौटे परिवार की आर्थिक मदद की 
तीसरी खबर

एनटीपीसी चट्टीबारियातू की ओर से खिलाड़ियों को दिए गए जर्सी और फुटबॉल

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/08/ntpc-chattibariyatu-1_295-1.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> keredari : एनटीपीसी चट्टी बरियातु कोयला खनन परियोजना की ओर से केरेडारी थाने की फुटॅबाल टीम के खिलाड़ियों को जर्सी सेट, 12 फुटबॅाल एवं ट्रॉफी सेट उपलब्ध कराया गया. यह कार्यक्रम एनटीपीसी चट्टी बरियातु के सिकरी कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित किया गया. इस अवसर पर उपस्थित केरेडारी थाना के प्रभारी नायल गोडविन केरकेट्टा ने चट्टी बरियातु परियोजना प्रमुख अनिमेष जैन एवं केरेडारी परियोजना प्रमुख फैज तैय्यब का आभार व्यक्त किया और एनटीपीसी के सामाजिक कल्याण के कार्यों की सराहना की. उन्होंने कहा कि फुटबॅाल टूर्नामेंट के माध्यम से पुलिस प्रशासन को नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के लोगों से बेहतर समन्वय बनाने में सहायता मिलेगी. टूर्नामेंट केरेडारी कृषि कार्य मैदान में आयोजित किया जाएगा. एनटीपीसी की ओर से 180 खिलाड़ियों के लिए जर्सी सेट उपलब्ध कराया गया है. अनिमेष जैन ने आश्वासन दिया कि एनटीपीसी प्रशासन एवं लोगों के साथ बेहतर समन्वय बनाने में अपना योगदान देती रहेगी. इस अवसर पर एनटीपीसी परियोजना से अपर-महाप्रबंधक मोहम्मद वासिफ, उप महाप्रबंधक मृत्युंजय वर्मा एवं वरिष्ठ प्रबंधक बी. नवीन कुमार उपस्थित थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp