Hazaribagh : जिले के केरेडारी थाना क्षेत्र स्थित बेंगवरी घाट पर सोमवार की शाम एक हृदयविदारक घटना घट गई. यहां लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा के दौरान दिल का दौरा पड़ने से एक छठ व्रती की मौत हो गई. मृतिका की पहचान मम्पी कुमारी के रूप में हुई है.
डुबकी लगाते समय बेहोश होकर गिर पड़ीं व्रती
जानकारी के अनुसार, मम्पी कुमारी अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देने के लिए घाट पर डुबकी लगा रही थीं, तभी अचानक वह बेहोश होकर गिर पड़ीं. मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत उन्हें अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. डॉक्टरों के अनुसार, मम्पी कुमारी की मौत दिल का दौरा पड़ने (हार्ट अटैक) से हुई है.
परिवार वालों को रो-रोकर बुरा हाल
घटना के बाद घाट पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया. परिवार और ग्रामीणों में शोक की लहर दौड़ गई. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि मम्पी कुमारी कई वर्षों से श्रद्धा और नियमपूर्वक छठ का व्रत कर रही थीं.
दो बच्चियों के तालाब में डूबने से मौत
बताया गया कि रविवार को भी केरेडारी प्रखंड के कराली गांव में दो मासूम बच्चियों की तालाब में डूबने से मौत हो गई थी. लगातार दो दिनों से हुई इन घटनाओं ने पूरे क्षेत्र को गमगीन कर दिया है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment