Hazaribagh: आदर्श मध्य विद्यालय चौपारण में प्रखंड स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी सह क्विज प्रतियोगिता का आयोजन हुआ. इसमें बच्चों ने विज्ञान से संबंधित मॉडल पेश कर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया. इसमें विजेताओं को मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर समान्नित भी किया गया. प्रदर्शनी का शुभारंभ बीपीएम मो. आरिफ व वरीय शिक्षक राकेश कुमार ने किया. स्टेट रिसोर्स पर्सन जनार्दन प्रसाद वर्मा ने कहा कि ऐसे आयोजन से बच्चों में विज्ञान के प्रति रुचि बढ़ती है. इससे नई-नई खोज करने की प्रवृत्ति को बढ़ावा मिलता है . शिक्षक राकेश कुमार ने कहा कि बच्चों में वैज्ञानिक सोच उत्पन्न होती है. वहीं मॉडल प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर मध्य विद्यालय सिंहपुर के मो. फैजल, द्वितीय स्थान पर आदर्श मध्य विद्यालय चौपारण की पार्वती कुमारी एवं तृतीय स्थान पर मध्य विद्यालय भूषणडीह का नीतीश कुमार का मॉडल चयनित हुआ. विज्ञान से संबंधित क्विज प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर उत्क्रमित मध्य विद्यालय हरिजनकर्मा की झांसी कुमारी, द्वितीय स्थान पर आदर्श मध्य विद्यालय चौपारण की प्रिया कुमारी, तृतीय स्थान पर कन्या मध्य विद्यालय चौपारण की रजनी कुमारी ने सफलता हासिल की. दोनों स्पर्धा के प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले बच्चे जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे. प्रतियोगिता के निर्णायक मंडली में राजाराम रवि, राकेश कुमार, जनार्दन प्रसाद वर्मा, प्रतिमा राज ने अपनी भूमिका निभाई. प्रतियोगिता का सफल आयोजन में राजेश कुमार, राकेश कुमार, बद्दीउजमा, निशु सिंह, दानिश राजा, गौतम राणा, सुरेंद्र कुमार दास, आरती कुमारी, गीता कुमारी,सविता कुमारी, पवन कुमार, शशि कुमार, यशवंत राणा, दयानंद यादव, प्रमोद चौरसिया, बैजनाथ यादव की सराहनीय भूमिका रही. इसे भी पढ़ें – अवैध">https://lagatar.in/foreign-minister-said-in-rajya-sabha-the-issue-of-deporting-illegal-immigrants-is-not-new-747-were-sent-in-2009/">अवैध
प्रवासियों को डिपोर्ट करने का मामला नया नहीं, 2009 में 747 को भेजा गया था : विदेश मंत्री हर खबर के लिए हमें फॉलो करें Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN
google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3
हजारीबाग: विज्ञान प्रदर्शनी में बच्चों ने दिखाई प्रतिभा

Leave a Comment