Hazaribagh: कृषिमंत्री बादल पत्रलेख की अगुवाई में आज 10 किलोमीटर लंबी पदयात्रा का आयोजन किया गया. इसमें बादल के अलावा बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद, बरही विधायक उमाशंकर अकेला, जयशंकर पाठक, कांग्रेस के जिलाध्यक्ष और यूथकांग्रेस के जिलाध्यक्ष के साथ लगभग 200 कार्यकर्ता शामिल हुए. देखा जाय तो हजारीबाग में हाल के दिनों में कांग्रेस ने अपनी गतिविधियां बढ़ाई है. पिछले कई दिनों से कांग्रेस ने ग्रामीण स्तर पर कई कार्यक्रम किए हैं. साथ ही जिले में लगातार बादल समेत स्थानीय विधायक की भी सक्रियता बढ़ी है. इस अवसर पर कृषिमंत्री ने कहा कि कृषि कानून काला कानून है. सरकार को इसे वापस लेना ही चाहिए. जिस तरह से पूर्व में सरकार यह कहती आई है कि यह केवल कुछ राज्यों के किसानों का आंदोलन है तो केंद्र सरकार को देख लेना चाहिए की छोटी सी लौ आज ज्वाला बन चुकी है. कार्यक्रम केवल एक राज्य का ना होकर देश के हर राज्य तक फैल गया है. देखें विडीयो-
कृषि कानून को बदलना होगा
कहा कि कार्यक्रम का दौर जारी रहेगा. आंदोलन को भी तेज किया जाएगा. अंबा प्रसाद ने कहा कि हम आंदोलन को अंतिम व्यक्ति तक ले जाएंगे. हर हाल में किसी कानून को बदलना ही होगा. उमाशंकर अकेला ने कहा कि आज किसानों के साथ पूरा देश खड़ा है. सरकार पूंजीपतियों के हाथों बिक गई है. किसानों के साथ छल किया जा रहा है. इसे भी पढ़ें-
रविशंकर">https://lagatar.in/ravi-shankar-prasad-said-dalits-who-convert-to-islam-or-christianity-will-not-get-the-benefit-of-reservation/26847/">रविशंकर प्रसाद ने कहा, इस्लाम या ईसाई धर्म अपनाने वाले दलितों को आरक्षण का लाभ नहीं मिलेगा
Leave a Comment