Search

हजारीबाग : नये साल पर कांग्रेसियों ने आदिम जनजाति परिवार के बीच बांटी मिठाईयां

Hazaribagh/Barhi : बरसोत पंचायत स्थित बरियठ्ठा विरहोर कॉलोनी में कांग्रेसियों ने आदिम जनजाति परिवार के बीच मिठाई बांटकर नया साल मनाया. इस दौरान कांग्रेस जिला महासचिव बिनोद कुमार यादव भी मौजूद रहे. बिनोद कुमार यादव ने कहा कि विलुप्त प्राय हुए इस जाति का संरक्षण बहुत जरूरी है. इन्हें भी मुख्य धारा में जोड़ने की आवश्यकता है. उनका प्रयास रहता है कि खुशियों को समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाया जा सके. क्योंकि देश का विकास तब होगा, जब हर व्यक्ति खुश रहेगा. (पढ़ें, सरकारी">https://lagatar.in/government-school-teachers-got-the-task-by-march-20-all-the-children-of-class-three-should-learn-to-read-and-write/">सरकारी

स्कूल के शिक्षकों को मिला टास्क, 20 मार्च तक कक्षा तीन के सभी बच्चे सीखें पढ़ना-लिखना)

जिला महासचिव के साथ ये लोग रहे उपस्थित

कांग्रेस जिला महासचि ने बताया कि कांग्रेस पार्टी इसके विकास के लिए सतत प्रयत्नशील रहा है. प्रधानमंत्री स्व राजीव गांधी ने बिरहोरों के लिए कई योजनाएं चलायी. जिसे मूर्त रूप देने की आवश्यकता है. इस नेक काम में जिला महासचिव के साथ प्रखंड कांग्रेस उपाध्यक्ष यमुना यादव, कांग्रेस कार्यालय प्रभारी नरेश सिंह, रघुनंदन गोप, शरीफुल हक उमेश यादव, गणेश यादव समेत कई कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित रहे. इसे भी पढ़ें : राष्ट्रीय">https://lagatar.in/jharkhands-brilliant-performance-in-national-powerlifting-competition-ranchis-aditya-did-a-great-job/">राष्ट्रीय

पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता में झारखंड का शानदार प्रदर्शन, रांची के आदित्य ने किया धमाल
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp