Search

हजारीबाग: DC ने जन समस्याओं को सुना, मामले निबटाने के दिये निर्देश

Hazaribagh: डीसी नैंसी सहाय शुक्रवार को जनता दरबार लगाकर जन समस्याओं से अवगत हुईं. इस सप्ताहिक जनता दरबार में लगभग दो दर्जन से अधिक मामले आए. डीसी ने संज्ञान में आए सभी मामलों को संबंधित विभागों के अधिकारियों को जांच के बाद कार्रवाई करने का निर्देश दिया. जनता दरबार में मानदेय भुगतान, जमीन, दिव्यांग पेंशन, पीएम आवास और भूमि अतिक्रमण के संबंधित मामलों पर सुनवाई हुई. इसे भी पढ़ें-   भारत">https://lagatar.in/pm-modi-reached-pmo-directly-from-airport-as-soon-as-he-returned-to-india-will-hold-many-meetings-on-summer/">भारत

लौटते ही एयरपोर्ट से सीधे PMO पहुंचे पीएम मोदी, गर्मी पर की बैठकें 
जनता दरबार में राशन कार्ड, मुआवजा, आदिम जनजाति के प्रभारी प्रधानाध्यापक के रूके मानदेय भुगतान संबंधी, तुषार गैस एजेंसी द्वारा लाभुक को उज्ज्वला योजना का लाभ लेने में रुचि नहीं लेने के संबंध में, पेंशन और अवैध निर्माण मामलों की शिकायतें सुनी गईं. डीसी ने सभी मामलों को गंभीरती से लिया. सुनने के बाद DC ने प्राथमिकता के आधार पर संबंधित पदाधिकारी को आवेदन अग्रसारित करते हुए निष्पादन की प्रक्रिया में गति लाने का निर्देश दिया. इस पर फरियादियों ने राहत की सांस ली. इसे भी पढ़ें-  फ्रांस">https://lagatar.in/modi-reaches-france-will-have-bilateral-talks-with-president-macron-then-will-go-to-nepal-on-16th/">फ्रांस

पहुंचे मोदी, राष्ट्रपति मैक्रों से द्विपक्षीय बात, फिर 16 को जायेंगे नेपाल
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp