Search

हजारीबाग: आम के पेड़ से लटका मिला युवक का शव

Hazaribagh: विष्णुगढ़़ के नवादा कुसुम जंगल में आम के पेड़ से लटकी एक युवक का शव मिला. युवक की पहचान नवादा निवासी आफताब अंसारी के रूप में हुई है. मिली जानकारी के अनुसार युवलक 20 जुलाई से लापता था. परिजनों ने काफी तलाश की. युवक के नहीं मिलने पर शनिवार को परिजनों ने विष्णुगढ़ थाने में गुमशुदगी का आवेदन दिया था. इसे भी पढ़ें-  संध्या">https://lagatar.in/bjp-mahila-morchas-delegate-met-sandhya-topnos-family-demanding-cbi-probe-into-the-murder/">संध्या

टोपनो के परिजनों से मिला भाजपा महिला मोर्चा का डेलिगेट, हत्या की सीबीआई जांच की मांग
रविवार को जंगल में चरवाहों ने पेड़ से लटके शव को देखा. तब परिजनों को इसकी जानकारी हुई. सूचना मिलने पर विष्णुगढ़ पुलिस घटना स्थल पर पहुंची. शव को कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने बताया कि युवक नशा करता था. वह तीन दिन से अपने घर से लापता था. फांसी लगाकर अपनी जान दी होगी. परिजनों के आवेदन के आधार पर मामला दर्ज किया जाएगा. खबर लिखें जाने तक थाने में कोई आवेदन नहीं दिया गया था. इसे भी पढ़ें- भाजपा">https://lagatar.in/bjp-released-old-video-of-mamta-partha-chatterjee-and-arpita-mukherjee-asked-what-is-this-relationship-called/">भाजपा

ने ममता, पार्थ चटर्जी और अर्पिता मुखर्जी का पुराना वीडियो जारी किया, पूछा, यह रिश्ता क्या कहलाता है?
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp