Search

हजारीबाग:  शिक्षक के कारनामे से गुरु की मर्यादा तार-तार

Hazaribag : पदमा प्रखंड अंतर्गत स्कूल में नाबालिग छात्रा के साथ छेड़छाड़ का मामला प्रकाश में आया है. छेड़छाड़ का आरोप स्कूल के ही अध्यापक पर लगा है. इस सरकारी स्कूल के शिक्षक ने गुरु पद को शर्मसार कर दिया. बताया जाता है कि छात्रा और शिक्षक एक ही गांव के रहने वाले हैं. यह घटना बीते सोमवार की है. मंगलवार को परिजनों को जब पता चला, तो आक्रोशित तीन दर्जन महिलाएं विद्यालय पहुंच खूब हंगामा किया. पता चला कि छेड़छाड़ करने वाले शिक्षक नहीं आए थे. विद्यालय से लौटने के बाद महिलाएं स्थानीय थाना जाने की तैयारी कर रही थीं. खबर लिखे जाने तक पीड़िता की ओर से थाने में आवेदन नहीं दिया गया था. इसे भी पढ़ें-15">https://lagatar.in/ts-bashyam-arrested-accused-of-cheating-more-than-15-crores-cbi-presented-in-court/">15

करोड़ से ज्यादा की ठगी का आरोपी टीएस बश्याम अरेस्ट, CBI ने कोर्ट में किया पेश

मामले की लीपापोती,  प्रलोभन और धमकी

बताया जाता है कि मामले में लीपापोती की जा रही है और पीड़िता के परिवार को पैसे देकर घटना को रफा दफा करने और धमकाने का भी प्रयास किया जा रहा था. लोगों का कहना है कि गांव का मामला है, गांव में ही बैठकर मामले का निपटारा करना ठीक रहेगा. वहीं छेड़छाड़ करनेवाला पारा शिक्षक भी फरार है. बुधवार को ग्रामीणों ने स्कूल में बैठक रखी थी, जिसमें मामले को रफा-दफा करने का खेल चलता रहा.

क्या कहते हैं बीइइओ और प्रधानाध्यापिका

इस संबंध में पदमा बीइइओ से पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि उन्हें ऐसी कोई भी जानकारी नहीं है. वहीं प्रधानाध्यापिका ने कहा कि वह दो दिनों से छुट्टी पर हैं. इसे भी पढ़ें-धनबाद:">https://lagatar.in/dhanbad-accused-of-cheating-in-the-name-of-giving-job-of-clerk-in-hdfc-bank/">धनबाद:

  HDFC बैंक में क्लर्क की नौकरी देने के नाम पर ठगने का आरोप
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp