सरकार के महत्वाकांक्षी कार्यक्रम ‘आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम’ का बहिष्कार कर रहे हैं. विरोध के क्रम में बुधवार को सुदूरवर्ती क्षेत्र घाघीडांगर में भी कार्यक्रम रखा गया है. इचाक प्रखंड का यह तीसरा पंचायत होगा, जहां लगातार तीसरे दिन सरकार के कार्यक्रम का बहिष्कार किया जा रहा है. बता दें कि इचाक प्रखंड के 5 पंचायतों में पिछले 2 दिनों से यह कार्यक्रम चल रहा है और ग्रामीण इसका विरोध कर रहे हैं.
विरोध करके ग्रामीण सड़क बनाने की कर रहे मांग
ग्रामीणों इस कार्यक्रम का विरोध करके सड़क बनाने की मांग कर रहे हैं. उनकी मांग है कि लगभग 25-30 किलोमीटर लंबाई के सड़क का निर्माण उनके क्षेत्र में किया जाये. ग्रामीण चाहते हैं कि यह सड़क अच्छी और बेहतर बने. इसे भी पढ़े : JPSC">https://lagatar.in/jpsc-candidates-moving-ahead-by-forming-human-chain-women-at-the-fore-will-surround-cms-residence/">JPSC: मानव श्रृंखला बनाकर आगे बढ़ रहे रहे अभ्यर्थी, महिलाएं सबसे आगे, घेरेंगे CM आवास
आरईओ विभाग से सड़क ना बनवाने की मांग
दरअसल इस बार इचाक प्रखंड के ग्रामीण सजग हैं. क्योंकि पिछली बार करीब 20 वर्ष पहले इस सड़क का निर्माण हुआ था. लेकिन सड़क बनने के 2 साल के बाद ही सड़क इतनी जर्जर हो गयी है कि इसपर चलना मुश्किल हो गया है. ग्रामीण आरईओ के इसी खराब सड़क निर्माण को लकेर लगातार विरोध कर रहे हैं. इनकी मांग है इस बार यह सड़क आरईओ विभाग से ना बने. इसे भी पढ़े : गोवा">https://lagatar.in/mamata-banerjees-speech-in-goa-mentions-bengali-gujarati-hindu-brahmin/">गोवामें ममता बनर्जी के भाषण में बंगाली, गुजराती, हिंदू ब्राह्मण का उल्लेख, पीएम मोदी पर हल्ला बोला
अगर पीडब्ल्यूडी नहीं बनायेगी सड़क तो आंदोलनरत रहेंगे ग्रामीण
ग्रामीण विभाग में सड़कों का निर्माण करने वाला विभाग ग्रामीण सड़क अभियंत्रण (आरईओ) से लोग बहुत खफा हैं. उन्होंने साफ कह दिया है कि जब तक इस सड़क को पीडब्ल्यूडी नहीं बनायेगी, तब तक वे आंदोलनरत रहेंगे. सरकार के सभी कार्यक्रमों का वो इसी तरह बहिष्कार करते रहेंगे.एक साल से जारी है ग्रामीणों का विरोध
पिछले एक साल से लगातार ग्रामीणों का विरोध प्रदर्शन जारी है. इसी मार्ग पर लोगों ने एक बार 20 किलोमीटर लंबी मानव श्रृंखला भी बनायी थी. एक साल के लगातार विरोध के बाद भी अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई है. लोगों का कहना है विधायक अमित यादव और सांसद अन्नपूर्णा देवी से लगातार लोगों ने फरियाद की. लेकिन किसी और से जब सुनवाई नहीं हुई, तब उन्होंने बहिष्कार का रास्ता अपनाया है. इसे भी पढ़े : पॉर्नोग्राफी">https://lagatar.in/raj-kundra-gets-relief-in-pornography-case-4-weeks-ban-on-arrest/">पॉर्नोग्राफीमामले में राज कुंद्रा को सुप्रीम कोर्ट से मिली राहत, गिरफ्तारी पर 4 हफ्ते की लगी रोक
आरईओ विभाग पर उठ रहे हैं कई सवाल
इस पूरे मामले में जिस तरह आरईओ विभाग पर खराब सड़क निर्माण का आरोप ग्रामीण लगा रहे हैं और सड़क को दूसरे विभाग में ट्रांसफर करने की मांग कर रहे हैं. उससे हजारीबाग में आरईओ विभाग अपने कार्यों को लेकर बदनाम तो हो ही रहा है और कई सवाल भी विभाग पर खड़े हो रहे हैं. इसे भी पढ़े : कुन्नूर">https://lagatar.in/coonoor-helicopter-accident-group-captain-varun-singh-could-not-be-saved-died/">कुन्नूरहेलिकॉप्टर हादसा : ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह बचाये नहीं जा सके, निधन [wpse_comments_template]
Leave a Comment