ने प्रमुखता से खबरें चलायी थी. जिसमें होमगार्ड बहाली में हुए धांधली को प्रमुखता से प्रकाशित किया गया था. अब इस मामले में लोहसिंगना थाने में एक एफ आई आर दर्ज करायी गयी है. जिले में एक सप्ताह के भीतर 2 विभागों में गड़बड़ी को लेकर मामले दर्ज कराए गए हैं. दो पहले ही पेयजल विभाग में हुई वित्तीय गड़बड़ी को लेकर सदर थाना में एफ आई आर दर्ज कराया गया था. दूसरी ओर अब बहाली मामले में एक एफ आई आर दर्ज कराया गया है. इसे भी पढ़ें -झारखंड">https://lagatar.in/condition-of-jharkhand-police-the-department-which-has-the-responsibility-of-gathering-intelligence-information-across-the-state-is-headless/">झारखंड
पुलिस का हाल : जिस विभाग के पास राज्यभर की खुफिया सूचना जुटाने की जिम्मेवारी, वह है नेतृत्वविहीन
होमगार्ड अभ्यर्थियों की भूख हड़ताल सातवें दिन भी जारी
होमगार्ड बहाली में गड़बड़ी को लेकर हजारीबाग समाहरणालय गेट के सामने होमगार्ड अभ्यर्थियों की भूख हड़ताल सातवें दिन भी जारी है. भूख हड़ताल के बीच डीसी आदित्य कुमार आनंद ने नामांकन निरस्त कर दिया है. साथ ही होमगार्ड के नव नामांकन में अनियमितता बरतने का आरोप लगाते हुए चयन प्रक्रिया में शामिल पदाधिकारी एवं कर्मियों के विरुद्ध एफ आई आर दर्ज करवाया है. एफआईआर दर्ज करने के बाद लगभग 1300 होमगार्ड के चयन पर विराम लग गया. उपायुक्त आदित्य ने लोहसिंहना थाना में गृह रक्षक बहाली प्रक्रिया में शामिल पदाधिकारी और कर्मी के विरुद्ध कांड संख्या 178/ 21 धारा 467, 468, 471 ,300 420, 201, 120 बी आईपीसी के तहत मामला दर्ज कराया है. दर्ज मामले की जांच करने की जिम्मेवारी हर चुरचू अंचल के पुलिस इंस्पेक्टर मनोज कुमार सिंह को सौंपी गई है.डीसी ने जारी किया है आदेश पत्र
डीसी आदित्य कुमार आनंद ने चयन प्रक्रिया में अनियमितता बरते जाने के आदेश पत्र में कहा है, कि गृह रक्षक के चयन प्रक्रिया से संबंधित शिकायत के आलोक में गठित जांच द्वारा प्रतिवेदन उपलब्ध कराया गया. जिसमें मेधा सूची में छेड़छाड़ किया गया. आदेश पत्र में कहा गया है कि 7 अप्रैल 2021 को रात के अंधेरे में शारीरिक जांच संपन्न कराया गया. शारीरीक जांच के दौरान निजी स्वार्थ के लिए विशेष लाभ अभ्यर्थियों को पहुंचाया गया. इसे भी पढ़ें –केरल">https://lagatar.in/kerala-two-political-murders-in-two-days-politics-rises-section-144-imposed-in-alappuzha/">केरल: दो दिन में दो राजनीतिक हत्याएं, सियासत का पारा चढ़ा, अलप्पुझा में धारा 144 लागू [wpse_comments_template]
Leave a Comment