डॉलर प्रति बैरल पहुंची ब्रेंट क्रूड ऑयल की कीमत, 150 डॉलर के लेवल को छूने के आसार
JSPC का पोस्टर भी चिपकाया गया
गोलीबारी के बाद अपराधियों के द्वारा JSPC का पोस्टर भी चिपकाया गया. जिस वक्त यह घटना हुई, बैचिंग प्लांट के अंदर एक सुरक्षा गार्ड मौजूद था. गोलियों की आवाज सुनकर वह भाग गया. जिसके बाद अपराधी प्लांट के अंदर चले गये. उन्होंने प्लांट के अंदर JCB सहित कई और मशीनों पर फायरिंग की गई. गौरतलब है कि एक महीने पहले भी चट्टी बारियातु क्षेत्र में भी इस संगठन के नाम से कंपनियों के खिलाफ कई पोस्टर चिपकाए गए थे. इसे भी पढ़ें - मद्रास">https://lagatar.in/madras-high-court-said-god-alone-is-vip-people-are-frustrated-with-vip-culture-in-temples-guidelines-issued/">मद्रासहाईकोर्ट ने कहा, भगवान अकेले VIP हैं, लोग मंदिरों में वीआईपी संस्कृति से हताश, दिशा निर्देश जारी
alt="" width="600" height="400" />
मामले की जांच की जा रही है
इस मामले में थाना प्रभारी ने बताया कि बुधवार की देर रात गोलीबारी हुई है. गोलीबारी के पीछे अपराधियों का हाथ है या उग्रवादियों की इसकी जांच चल रही है. इसे भी पढ़ें - कश्मीर,">https://lagatar.in/muslim-countries-attacked-india-in-kashmir-hijab-missile-case-came-in-support-of-pakistan/">कश्मीर,हिजाब, मिसाइल मामले में मुस्लिम देश भारत पर हमलावर हुए, पाकिस्तान के समर्थन में आये [wpdiscuz-feedback id="bhn42dtn84" question="Please leave a feedback on this" opened="1"][/wpdiscuz-feedback]

Leave a Comment