Search

हजारीबाग: पति ने पत्नी की गोली मारकर की हत्या

Hazaribagh: हजारीबाग के बड़ा बाजार में पति ने अपनी पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना टीओपी क्षेत्र के मल्लाह टोली मोहल्ले की है. गोली मारने के बाद पति 15 दिन के बच्चे को शव के पास छोड़कर फरार हो गया. सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए हजारीबाग मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल भेज दिया. पुलिस आरोपी पति की तलाश में जुट गई है. बताया जाता है कि आरोपी राजेश सोनकर बिहार के डेहरी ऑन सोन का निवासी है. जबकि मृतका बंदना देवी का मायके आजमगढ़ यूपी है. पुलिस मायके वालों के पहुंचने के इंतजार में है. इसे भी पढ़ें-   झारखंड">https://lagatar.in/the-budget-session-of-the-jharkhand-legislative-assembly-ended-the-cm-attacked-the-opposition-fiercely-said-the-house-ran-for-80-hours-instead-of-68/">झारखंड

विधानसभा के बजट सत्र का समापन, सीएम ने विपक्ष पर जमकर बोला हमला, कहा- 68 की जगह 80 घंटे चला सदन   

पति को पत्नी पर था शक

पुलिस ने कहा कि मायके वालों के पहुंचने के बाद ही एफआईआर की प्रक्रिया पूरी की जाएगी. तत्काल घटना के संबंध में आरोपी के छोटे भाई सोनू कुमार सोनकर और उसकी मां से थाने में पूछताछ की जा रही है. पूछताछ में उन्होंने पुलिस को बताया कि शादी एक साल पहले हुई थी. दो सप्ताह पहले उसे एक बच्चा हुआ था. दोनों पति-पत्नी के बीच हमेशा झगड़ा होता था. पति पत्नी पर शक किया करता था. ऐसे में दोनों के बीच में मनमुटाव था. हम सभी किराए के मकान में रहते थे. आरोपी के पिता पानी फल का व्यवसाय करते हैं. आरोपी खुद झंडा चौक पर सामान बेचता था. आरोपी पिछले एक महीना से अपना व्यवसाय भी बंद कर दिया था. वह शक में पत्नी का पीछा भी किया करता था. इसे भी पढ़ें- फुटपाथ">https://lagatar.in/the-sidewalk-shopkeepers-kept-waiting-the-municipal-team-did-not-reach-morhabadi/">फुटपाथ

दुकानदार करते रहे इंतजार, मोरहाबादी नहीं पहुंची नगर निगम की टीम
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp