विधानसभा के बजट सत्र का समापन, सीएम ने विपक्ष पर जमकर बोला हमला, कहा- 68 की जगह 80 घंटे चला सदन
पति को पत्नी पर था शक
पुलिस ने कहा कि मायके वालों के पहुंचने के बाद ही एफआईआर की प्रक्रिया पूरी की जाएगी. तत्काल घटना के संबंध में आरोपी के छोटे भाई सोनू कुमार सोनकर और उसकी मां से थाने में पूछताछ की जा रही है. पूछताछ में उन्होंने पुलिस को बताया कि शादी एक साल पहले हुई थी. दो सप्ताह पहले उसे एक बच्चा हुआ था. दोनों पति-पत्नी के बीच हमेशा झगड़ा होता था. पति पत्नी पर शक किया करता था. ऐसे में दोनों के बीच में मनमुटाव था. हम सभी किराए के मकान में रहते थे. आरोपी के पिता पानी फल का व्यवसाय करते हैं. आरोपी खुद झंडा चौक पर सामान बेचता था. आरोपी पिछले एक महीना से अपना व्यवसाय भी बंद कर दिया था. वह शक में पत्नी का पीछा भी किया करता था. इसे भी पढ़ें- फुटपाथ">https://lagatar.in/the-sidewalk-shopkeepers-kept-waiting-the-municipal-team-did-not-reach-morhabadi/">फुटपाथदुकानदार करते रहे इंतजार, मोरहाबादी नहीं पहुंची नगर निगम की टीम [wpse_comments_template]

Leave a Comment