Search

हजारीबाग : बड़ा नहीं भरवा सकते, तो छोटे गैस सिलिंडर का उपयोग करें : जयंत सिन्हा

Hazaribag : केंद्र सरकार की महत्वपूर्ण उज्जवला योजना का हजारीबाग में बुरा हाल है. रसोई गैस सिलिंडर की कीमत अधिक होने के कारण कई लोग इसका उपयोग करने में असमर्थ हैं. गैस सिलिंडर के बढ़ते दाम पर जब सांसद जयंत सिन्हा से सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा कि लोगों का महंगाई के कारण रसोई गैस का उपयोग नहीं कर पाना दुखद है. लेकिन वे चाहें तो छोटे सिलिंडर का इस्तेमाल कर सकते हैं. सरकार इस बारे में विचार कर रही है. आने वाले दिनों में कुछ ना कुछ बेहतर जरूर होगा. जयंत सिन्हा के इस बयान पर लोग हैरत में है. जयंत सिन्हा के इस बयान को हास्यास्पद बताया है. उनका कहना है कि योजना के तहत जब सरकार ने बड़ा सिलिंडर दिया है, तो कोई क्यों छोटे सिलिंडर का इस्तेमाल करेगा.

गैस सिलेंडर का इस्तेमाल करने में असमर्थ है गरीब परिवार

हजारीबाग में गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले सैकड़ों लोग रसोई गैस के महंगे हो जाने के कारण गैस सिलिंडर दाबारा भरवाने में असमर्थ हैं. ऐसे लोग अब जलावन के रूप में कोयला, लकड़ी या गोइठे का इस्तेमाल करने लगे हैं. सबसे बुरी स्थिति गदोखर पंचायत में है. वहां के नीम टोला और उसके आसपास के 55 गरीब परिवारों में से 44 परिवारों को उज्जवला योजना का लाभ मिला था. गैस सिलिंडर महंगा हो जाने के कारण आज स्थिति यह है कि सभी 44 परिवार अब गैस सिलेंडर का इस्तेमाल छोड़ परंपरागत जलावन का उपयोग कर कर रहे हैं. इसे भी पढ़ें – झारखंड">https://lagatar.in/in-jharkhand-42-9-children-are-malnourished-thr-is-not-being-given-at-anganwadi-centers-watch-video/">झारखंड

में 42.9 प्रतिशत बच्चे कुपोषित,आंगनवाड़ी केंद्रों पर नहीं दिये जा रहे टीएचआर
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp