गैस सिलेंडर का इस्तेमाल करने में असमर्थ है गरीब परिवार
हजारीबाग में गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले सैकड़ों लोग रसोई गैस के महंगे हो जाने के कारण गैस सिलिंडर दाबारा भरवाने में असमर्थ हैं. ऐसे लोग अब जलावन के रूप में कोयला, लकड़ी या गोइठे का इस्तेमाल करने लगे हैं. सबसे बुरी स्थिति गदोखर पंचायत में है. वहां के नीम टोला और उसके आसपास के 55 गरीब परिवारों में से 44 परिवारों को उज्जवला योजना का लाभ मिला था. गैस सिलिंडर महंगा हो जाने के कारण आज स्थिति यह है कि सभी 44 परिवार अब गैस सिलेंडर का इस्तेमाल छोड़ परंपरागत जलावन का उपयोग कर कर रहे हैं. इसे भी पढ़ें – झारखंड">https://lagatar.in/in-jharkhand-42-9-children-are-malnourished-thr-is-not-being-given-at-anganwadi-centers-watch-video/">झारखंडमें 42.9 प्रतिशत बच्चे कुपोषित,आंगनवाड़ी केंद्रों पर नहीं दिये जा रहे टीएचआर [wpse_comments_template]
Leave a Comment