हजारीबाग यूथ विंग के पदाधिकारी एसडीओ से मिले
विंग जल्द करेगा वृहत रक्तदान शिविर का आयोजन
Hazaribagh: हजारीबाग यूथ विंग के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने नवनियुक्त सदर अनुमंडल पदाधिकारी अशोक कुमार से शिष्टाचार मुलाकात की. इस दौरान फूलों का गुलदस्ता देकर उनका स्वागत किया गया. हजारीबाग यूथ विंग के द्वारा किए गए सेवा कार्यों को विस्तार पूर्वक रखा गया. मौके पर संरक्षक चंद्र प्रकाश जैन ने बताया कि हजारीबाग यूथ विंग हर सामाजिक व धार्मिक कार्यों में पिछले दो वर्षों से अपनी सहभागिता सुनिश्चित कर रही है. यूथ विंग के पदाधिकरियों ने यह भी बताया कि गोशाला में भी विंग के द्वारा सेवा प्रदान की जाती है. सभी बातों को ध्यानपूर्वक सुनने के बाद नवनियुक्त सदर एसडीओ अशोक कुमार ने कहा कि आप लोगों की सेवा बहुत ही अच्छी है. हमें जब आप सबों की सेवा की जरूरत होगी, तो अवश्य याद करेंगे. यूथ विंग के अध्यक्ष करण जायसवाल ने बताया कि सदर एसडीओ से मुलाकात के दौरान कई अहम विषयों पर चर्चा हुई. साथ ही कहा कि हजारीबाग यूथ विंग जल्द ही रक्तदान शिविर का आयोजन करने जा रही है. मौके पर सचिव संजय कुमार, सह सचिव डॉ. बी. वेंकटेश, कोषाध्यक्ष, कार्यकारिणी सदस्य अभिषेक कुमार पांडे, विकास तिवारी, मो. ताजुद्दीन एवं शानू सिंह सहित कई लोग मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें-हजारीबाग : 6 फरवरी से मैट्रिक-इंटर की परीक्षा, सभी तैयारियां पूरी