हजारीबाग यूथ विंग के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने किया स्वागत, श्रद्धालुओं के बीच पेय पदार्थों का वितरण
Hazaribagh: हजारीबाग की पावन धरती पर जैन समुदाय की ओर से महावीर जयंती के पावन पर्व पर भव्य शोभा यात्रा निकाली गयी. हजारीबाग यूथ विंग के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने बड़ा बाजार चौक के समीप जैन समुदाय के महामंत्री पवन जैन अजमेरा, सयुक्त महामंत्री, कोषाध्यक्ष, कार्यकारिणी सदस्य टोनी जैन, एवं स्वरूप चंद्र सहित कई बड़े पदाधिकारियों को अंग वस्त्र देकर उनका स्वागत किया. तत्पश्चात जुलूस में शामिल तमाम महिलाओं, पुरुषों एवं बच्चों के बीच जूस एवं पानी की बोतल का वितरण किया गया. इसके बाद सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने शोभायात्रा में शामिल महावीर स्वामी की तस्वीर का दर्शन कर उनसे आशीर्वाद लिया. फिर जैन समाज के बड़े पदाधिकारियों ने हजारीबाग यूथ विंग के समस्त पदाधिकारियों एवं सदस्यों का अभिनंदन किया. शोभा यात्रा के दौरान जैन समुदाय के सभी सदस्य महावीर स्वामी के जयकारे लगा रहे थे. वहीं महिलाएं लाल, पीली, साड़ी एवं पुरुष कुर्ता पजामा में शोभायात्रा का भरपूर आनंद ले रहे थे. बच्चे भी शोभायात्रा में आनंदित होकर घूम रहे थे और ईश्वर की आराधना कर रहे थे.
इसे भी पढ़ें-ममता ने कहा, हम सुरक्षित नहीं, मुझे और अभिषेक को निशाना बना रही भाजपा
भगवान महावीर स्वामी का जीवन ही उनका संदेश
हजारीबाग यूथ विंग के संरक्षक चंद्रप्रकाश जैन ने महावीर जयंती की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी का जीवन ही उनका संदेश है. उनके सत्य, अहिंसा, अपरिग्रह, ब्रह्मचर्य और अस्तेय आदि उपदेश एक खुली किताब की तरह है. हजारीबाग यूथ विंग के सचिव संजय कुमार एवं उपाध्यक्ष विकास केसरी ने संयुक्त रूप से महावीर जयंती की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जैन समाज द्वारा महावीर जयंती के उपलक्ष्य पर निकाली गयी भव्य शोभायात्रा का स्वागत व अभिनंदन करने का हम सभी को सौभाग्य प्राप्त हुआ. कार्यक्रम को सफल बनाने में हजारीबाग यूथ विंग के अभिभावक स्वरूप सुरेंद्र खंडेलवाल, संरक्षक चंद्र प्रकाश जैन, सचिव संजय कुमार, उपाध्यक्ष विकास केशरी, कोषाध्यक्ष रितेश खंडेलवाल, कार्यकारिणी सदस्य वीरेंद्र गर्ग उर्फ बिट्टू बिहारी, अभिषेक पांडे,प्रणीत जैन, हजारीबाग यूथ विंग के संरक्षक की सुपुत्री वर्षा जैन, अजय यादव सहित कई लोगों ने योगदान दिया.
इसे भी पढ़ें-मेदिनीनगर : भगवान महावीर जयंती पर धूमधाम से निकली शोभायात्रा
[wpse_comments_template]