: रोटी, कपड़ा और मकान के तर्ज पर काम कर रही है हेमंत सरकार – विधायक
झारखंड ने दिया कई आंदोलनकारी- अमित यादव
अमित यादव ने झारखंड के आंदोलनकारियों जैसे सिदो-कान्हो, बिरसा मुंडा, राम नारायण सिंह, शालीग्राम सिंह, विश्वनाथ साहदेव आदि के योगदान पर विस्तृत प्रकाश डाला तथा ब्रिटिश हुकूमत के विरूद्ध पहला शंखनाद करने वाले अमर शहीद तिलका मांझी को याद किया. उन्होंने कहा कि गांधी जी का अहिंसात्मक आंदोलन तथा भगत, आजाद, राजगुरू जैसे क्रांतिकारियों के हिंसात्मक आंदोलन के संयुक्त प्रयास से ही आजादी संभव हुई. उन्होंने प्रशिक्षुओं से आग्रह किया कि आप जहां भी शिक्षण कार्य करें, वहां पढ़ने वाले विद्यार्थियों को आजादी के आंदोलन के विभिन्न चरणों, विभिन्न विचारधाराओं तथा आंदोलनकारियों के त्याग, तपस्या तथा बलिदान से अवगत कराने का काम करें. उन्होंने यह भी कहा कि यह आजादी तभी अक्षुण्ण रहेगी, जब हमारे भारतवासी भारतीयता को अपनी जाति, धर्म व क्षेत्र के ऊपर प्राथमिकता देंगे.चंद्रशेखर आजाद-बाल गंगाधर तिलक के योगदान की चर्चा
महाविद्यालय प्रबंधन समिति के उपाध्यक्ष मनोज कुमार ने अपने संबोधन में आजादी के आंदोलन में बाल गंगाधर तिलक तथा चंद्रशेखर आजाद के योगदान पर प्रकाश डाला. महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अरविंद कुमार यादव ने धन्यवाद ज्ञापन किया. इसे भी पढ़ें-हजारीबाग:">https://lagatar.in/hazaribagh-study-by-making-a-schedule-success-will-be-in-your-footsteps-roshan-raj/">हजारीबाग:शिड्यूल बनाकर करें पढ़ाई, सफलता आपके कदमों में होगी: रोशन राज

Leave a Comment