Search

हजारीबाग: गौतम बुद्ध बीएड कॉलेज में आजादी के अमृत महोत्सव पर व्याख्यान

Hazaribag : गौतम बुद्ध शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय, मुकुंदगंज, हजारीबाग में आजादी के अमृत महोत्सव पर शनिवार को व्याख्यानमाला में बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र के विधायक अमित कुमार यादव बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए. उन्होंने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए कहा कि 23 जुलाई स्वतंत्रता सेनानी लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक Qj अमर क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद की जयंती है. इस अवसर पर दोनों महापुरूषों को उन्होंने श्रद्धांजलि अर्पित की तथा आजादी के आंदोलन में शामिल सभी विचारधारा के आंदोलनकारियों को याद करते हुए उन्हें नमन किया. इसे भी पढ़ें-घाटशिला">https://lagatar.in/ghatshila-hemant-government-is-working-on-the-lines-of-roti-cloth-and-house-mla-3/">घाटशिला

: रोटी, कपड़ा और मकान के तर्ज पर काम कर रही है हेमंत सरकार – विधायक

झारखंड ने दिया कई आंदोलनकारी- अमित यादव

अमित यादव ने झारखंड के आंदोलनकारियों जैसे सिदो-कान्हो, बिरसा मुंडा, राम नारायण सिंह, शालीग्राम सिंह, विश्वनाथ साहदेव आदि के योगदान पर विस्तृत प्रकाश डाला तथा ब्रिटिश हुकूमत के विरूद्ध पहला शंखनाद करने वाले अमर शहीद तिलका मांझी को याद किया. उन्होंने कहा कि गांधी जी का अहिंसात्मक आंदोलन तथा भगत, आजाद, राजगुरू जैसे क्रांतिकारियों के हिंसात्मक आंदोलन के संयुक्त प्रयास से ही आजादी संभव हुई. उन्होंने प्रशिक्षुओं से आग्रह किया कि आप जहां भी शिक्षण कार्य करें, वहां पढ़ने वाले विद्यार्थियों को आजादी के आंदोलन के विभिन्न चरणों, विभिन्न विचारधाराओं तथा आंदोलनकारियों के त्याग, तपस्या तथा बलिदान से अवगत कराने का काम करें. उन्होंने यह भी कहा कि यह आजादी तभी अक्षुण्ण रहेगी, जब हमारे भारतवासी भारतीयता को अपनी जाति, धर्म व क्षेत्र के ऊपर प्राथमिकता देंगे.

चंद्रशेखर आजाद-बाल गंगाधर तिलक के योगदान की चर्चा

महाविद्यालय प्रबंधन समिति के उपाध्यक्ष मनोज कुमार ने अपने संबोधन में आजादी के आंदोलन में बाल गंगाधर तिलक तथा चंद्रशेखर आजाद के योगदान पर प्रकाश डाला. महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अरविंद कुमार यादव ने धन्यवाद ज्ञापन किया. इसे भी पढ़ें-हजारीबाग:">https://lagatar.in/hazaribagh-study-by-making-a-schedule-success-will-be-in-your-footsteps-roshan-raj/">हजारीबाग:

शिड्यूल बनाकर करें पढ़ाई, सफलता आपके कदमों में होगी: रोशन राज

ये रहे मौजूद

मौके पर व्याख्याता परमेश्वर यादव, लीना कुमारी, अब्राहम धान, अशोक कुमार सिन्हा, डॉ. पुष्पा कुमारी, डॉ. प्रमोद प्रसाद, डॉ. वसुंधरा कुमारी, पुष्पा कुमारी, कुमारी अंजली, अजय कुमार यादव, गुलषन कुमार, महेश प्रसाद, दीपमाला, दिलीप कुमार सिंह, रचना कुमारी, जागेश्वर रजक, अन्नपूर्णा कुमारी सिंह, कनकलता, संदीप कुमार सिन्हा, रूपेश कुमार दास, अंजन कुमार, पम्मी कुमारी, नन्द किशोर कुमार, संजय कुमार वर्मा, ज्योति हेम्मा एक्का, राजकुमार साव एवं बी.एड. तथा डी.एल.एड. के प्रशिक्षुगण उपस्थित थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp