हजारीबाग झारखंड पार्टी के प्रत्याशी राजकुमार कुशवाहा ने चलाया जनसंपर्क अभियान
Hazaribagh: झारखंड पार्टी (झापा) हजारीबाग लोकसभा प्रत्याशी राजकुमार उर्फ बबलू कुशवाहा ने सदर और दारू प्रखंड के कई गांवों का सघन चुनावी दौरा किया. जनसंपर्क अभियान के दौरान उन्होंने लोगों की समस्याओं को जाना और उसके निराकरण का भरोसा दिलाया. राजकुमार कुशवाहा ने कहा कि हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के भ्रमण के दौरान हमने देखा कि हजारीबाग में विकास नदारद है. हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र विकास से कोसों दूर है. हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र की जनता जनप्रतिनिधियों की अपेक्षा का लगातार शिकार हो रहे हैं. ऐसे में झारखंड पार्टी जो क्षेत्रीय पार्टी है, जंगल जमीन की पार्टी है. आप लोगों के बीच चुनावी समर में आपके जन समर्थन के लिए पहुंची है.
इसे भी पढ़ें-कांग्रेस ने झारखंड के पांचवें चरण के लिए स्टार प्रचारकों की सूची जारी की
कमजोर तबकों का हो विकास : राजकुमार कुशवाहा
उन्होंने कहा कि आजादी के 76 वर्ष बीत जाने के बाद भी क्षेत्र में कई समस्या है. विकास अधूरा है. चाहे किसानों की सिंचाई की व्यवस्था हो, बिजली की व्यवस्था हो, शिक्षा, स्वास्थ्य और सड़क की, हर क्षेत्र में हमारा लोकसभा क्षेत्र पिछड़ेपन का शिकार है. जरूरत है एक ऐसे जनप्रतिनिधि की जो इन समस्याओं का गंभीरता पूर्वक कार्य योजना बनाकर निराकरण करे. झारखंड पार्टी सभी के समर्थन और सहयोग से धरातल पर विकास की योजनाओं को उतारने का काम करेगी. सुदूरवर्ती क्षेत्रों के कमजोर तबकों तक विकास की किरण पहुंचे, यहीं हमारा लक्ष्य है.
इसे भी पढ़ें-आदिवासी संगठनों के अगुवा ने पीएम के खिलाफ खोला मोर्चा, कहा- आदिवासियों के असल मुद्दों से मोदी कर रहे भटकाने का काम
[wpse_comments_template]