Search

हजारीबाग: मारवाड़ी सम्मेलन की नारी शक्ति शाखा ने किया यूनिटी कार्यक्रम

Hazaribagh: झील परिसर में रविवार को योगा कार्यक्रम हुआ. इसका आयोजन हज़ारीबाग जिला मारवाडी सम्मेलन की नारी शक्ति शाखा ने किया. कार्यक्रम का आयोजन सुबह 6 बजे त्रिमूर्ति चौक के पास हुआ. सदस्यों ने जमा होकर सामूहिक रूप से झील की परिक्रमा की. इस कार्यक्रम में तीस से अधिक महिलाओं ने भाग लिया. सभी ने नारी शक्ति की सफेद टोपी पहनकर हिस्सा लिया. उन्होंने कहा कि झारखंड प्रदेश की राज्यपाल रह चुकी द्रौपदी मुर्मू के राष्ट्रपति बनने पर काफी खुशी हुई है. उन्हें अपना आदर्श मानते हुए हमलोग एकजुटता प्रदर्शित कर रहे हैं. इससे महिलाएं प्रेरित होंगी. इसे भी पढ़ें- ममता">https://lagatar.in/mamta-banerjee-said-the-government-elected-in-maharashtra-was-brought-down-on-the-basis-of-money-mlas-were-given-a-lot-in-assam/">ममता

बनर्जी ने कहा, महाराष्ट्र में चुनी गयी सरकार पैसे के बल गिरायी गयी, विधायकों को असम में बहुत कुछ दिया गया…
इस कार्यक्रम में मीना अग्रवाल, रूपा खंडेवाल, अमिता बुबना, अंजू बुबना, शिखा अग्रवाल, अंजू अग्रवाल, परिता ताम्बी, अर्पिता ताम्बी, प्रशंसा खंडेवाल, मंजु जैन सेठी, अनिता खंडेवाल, बरखा अग्रवाल, नीलम अग्रवाल, नीलू पोद्दार, रुची अग्रवाल, सुधा गर्ग, कविता अग्रवाल, सरोज सोनी, सीमा रामरायका, पलक खंडेवाल, ज्योति खंडेवाल, सरिता खंडेवाल, प्रियंका जैन, सुधा जैन अजमेरा और हीरा जैन विनायका ने भाग लिया. इसे भी पढ़ें- संध्या">https://lagatar.in/bjp-mahila-morchas-delegate-met-sandhya-topnos-family-demanding-cbi-probe-into-the-murder/">संध्या

टोपनो के परिजनों से मिला भाजपा महिला मोर्चा का डेलिगेट, हत्या की सीबीआई जांच की मांग
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp