: महामारी के बाद भारतीय लोग आपात स्थिति से निपटने की स्थिति में नहीं, 27 फीसदी के पास ही है पर्याप्त फंड इसे भी पढ़ें - इलाज">https://lagatar.in/the-doctor-who-went-for-treatment-became-a-victim-of-grabber-marriage-the-video-clip-revealed/">इलाज
करने गया डॉक्टर बना ‘पकड़ौआ विवाह’ का शिकार, विडियो क्लिप से हुआ खुलासा
नगर आयुक्त अधिकारों का हनन कर रहे
प्रार्थी के अधिवक्ता ने कोर्ट में अपनी बहस के दौरान कहा कि नगर आयुक्त चुने हुई जनप्रतिनिधि के अधिकारों का हनन कर रहे हैं. मेयर की सहमति के बग़ैर करोड़ों के बजट पारित कर पैसे का दोहन करने और बिना स्टैंडिंग कमिटी की बैठक के एजेंडा तय करने की जानकारी भी उन्होंने अदालत को दी. हज़ारीबाग़ की मेयर ने नगर आयुक्त की कार्यशैली के ख़िलाफ़ झारखंड हाईकोर्ट का दरवाज़ा खटखटाया है. उन्होंने अपनी याचिका में कहा है कि नगर आयुक्त उनके अधिकारों का हनन कर रहे हैं. इसे भी पढ़ें - इंतजार">https://lagatar.in/wait-over-trailer-release-of-film-brahmastra-ranbir-alia-seen-fighting-evil-forces/">इंतजारखत्म! फिल्म ब्रह्मास्त्र का ट्रेलर रिलीज, बुरी शक्तियों से लड़ते नजर आये रणबीर-आलिया [wpse_comments_template]

Leave a Comment