Hazaribagh : हजारीबाग जिले के महत्वपूर्ण प्रवेश द्वार चोरदाहा चेकपोस्ट पर बुधवार रात से गुरुवार सुबह तक पुलिस प्रशासन ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए कोयला लेकर जा रहे लगभग 50 से अधिक ट्रकों को रोक दिया.
पुलिस ने एक साथ इतने बड़े पैमाने पर वाहनों को रोककर उनके कागजातों की गहनता से जांच-पड़ताल शुरू की. इस कार्रवाई के कारण चेकपोस्ट पर कोयला लदे ट्रकों की लंबी कतार लग गई है.
क्षेत्र में तेज हुई चर्चाएं
इतनी बड़ी संख्या में कोयला लदे ट्रकों को एक साथ रोके जाने के बाद क्षेत्र में कई तरह की चर्चाएं तेज हो गई है. कुछ लोग इसे अवैध कोयला कारोबार पर लगाम लगाने की कोशिश बता रहे हैं, तो वहीं दूसरी ओर प्रशासनिक कार्रवाई के समय और तरीके पर सवाल भी उठ रहे हैं.
खबर यह भी है कि इस मामले पर पुलिस प्रशासन का कहना है कि यह कोई विशेष कार्रवाई नहीं है, बल्कि नियमित जांच-पड़ताल की प्रक्रिया का हिस्सा है.
ट्रकों में लदे कोयले से संबंधित दस्तावेजों की वैधता की जांच की जा रही है, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि माल नियमानुसार और वैध तरीके से ले जाया जा रहा है. जांच पूरी होने और कागजात सही पाए जाने पर ट्रकों को गंतव्य के लिए आगे रवाना कर दिया जाएगा.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment