Search

हजारीबाग : सांसद जयंत सिन्हा और उनकी पत्नी कोरोना पॉजिटिव, ट्वीट कर दी जानकारी

Hazaribagh :  सांसद जयंत सिन्हा कोरोना संक्रमित हो गये हैं. सांसद ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. सांसद के ट्वीट कर लिखा कि मैं और मेरी  पत्नी पुनीता सिन्हा कोरोना जांच में संक्रमित पाये गये है. हमें वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी है और हम सभी सावधानियां बरत रहे हैं. हमे बुखार  के लक्षण हैं, इसलिए हमलोग क्वारंटीन हो रहे है. मेरे संपर्क में आने वाले सभी लोग से आग्रह करता हूं कि वो भी कोरोना की जांच करवा लें. https://twitter.com/jayantsinha/status/1474398653393477635

इसे भी पढ़ें - करीना">https://lagatar.in/kareenas-omicron-report-came-negative-tv-actor-arjun-bijlani-turned-corona-positive/">करीना

की ओमीक्रॉन रिपोर्ट आयी नेगेटिव, टीवी एक्टर अर्जुन बिजलानी हुए कोरोना पॉजिटिव

जयंत सिन्हा हजारीबाग में कई लोगों के संपर्क में आये है

बता दें कि जयंत सिन्हा पिछले 19 तारीख को हजारीबाग आये थे और उन्होंने यहां कई बैठक की थी. अब प्रशासन के समक्ष एक बड़ी चुनौती है कि जितने भी लोग जयंत सिन्हा के संपर्क में आये थे. उनकी जांच करायी जाये. जयंत सिन्हा ने हज़ारीबाग़ आने के बाद एक प्रेस वार्ता आयोजित की थी. साथ ही पार्टी के एक बड़े कार्यक्रम में शामिल हुए थे. जिसमें सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता शामिल थे. सिन्हा ने रामगढ़ में भी चेंबर ऑफ कॉमर्स के सदस्यों के साथ एक बैठक की थी और उसके बाद वह रांची होते हुए दिल्ली चले गये थे . https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/12/jayant.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> इसे भी पढ़ें -हरिद्वार">https://lagatar.in/statements-made-in-haridwar-dharma-sansad-salman-khurshid-said-it-is-not-against-the-minorities-it-is-against-the-sanatan-tradition/">हरिद्वार

धर्म संसद में दिये गये बयानों पर सलमान खुर्शीद ने कहा, यह अल्पसंख्यकों के नहीं,  सनातन परंपरा के खिलाफ

जयंत सिन्हा 24 दिसंबर को  कोरोना पॉजिटिव पाये गये है

जयंत सिन्हा ने 24 दिसंबर को अपने कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी दी है. ऐसे में उन्होंने अगर 1 दिन पहले भी जांच के लिए अपने सैंपल दिया होंगे, तो यह संभावना है कि जयंत सिन्हा जब हजारीबाग में मीटिंग कर रहे होंगे, तब वह पॉजिटिव ही होंगे. ऐसे में अब पार्टी के कार्यकर्ता, उनसे मिले लोगों की जांच कराना प्रशासन के लिए चुनौती है. इसे भी पढ़ें -Corona">https://lagatar.in/corona-update-55-new-corona-patients-found-in-24-hours-273-active-cases/">Corona

Update : 24 घंटे में मिले कोरोना के 55 नये मरीज, एक्टिव केस 273

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp