Hazaribagh : संत जेवियर्स स्कूल के प्रांगण में शनिवार को हजारीबाग ओल्ड जवेरियन एसोसिएशन की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन ऑडिटोरियम हॉल में किया गया. इसमें वॉलंटरी ब्लड डोनर्स एसोसिएशन और शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज का सहयोग मिला. शिविर का उद्घाटन स्कूल के प्राचार्य फादर रोशनर खलखो व होक्सा परिवार ने दीप प्रज्वलित कर रक्तदान शिविर का शुभारंभ किया. संत जेवियर्स स्कूल के प्रथम प्राचार्य एवं फाउंडर संस्थापक फादर जॉन मूरे की तस्वीर पर माल्यार्पण किया गया. शिविर में 38 लोगों ने रक्तदान किया.

इसे भी पढ़ें: कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच भारत जोड़ो यात्रा फिर शुरू, प्रियंका गांधी, महबूबा मुफ्ती हुईं शामिल
‘रक्तदान महादान है’
रक्तदान करने वालों ने कहा कि रक्तदान महादान है. रक्तदान कर लोगों की जान बचाने में अपना योगदान देना चाहिए. होक्सा की ओर से आयोजित कार्यक्रम में सफल रूप से संचालित करने में अध्यक्ष रीको वर्मा, सचिव राहुल जैन, मीडिया प्रभारी विजय जैन, सह सचिव सुमन जायसवाल, कोषाध्यक्ष सुनील वर्मा, आशीष निधि, नीलकमल, डॉ इरफान उल हक, मनीष चंद्रा, इम्तियाज अहमद, अहमद जकारिया, रचित ग्रोवर, डॉ राजीव, विकास साव, राज प्रकाश, सुबोध जैन व अन्य सदस्यों का सहयोग रहा. वॉलंटरी ब्लड एसोसिएशन ग्रुप के निर्मल जैन गंगवाल व उनकी टीम ने भी अपना योगदान दिया. शांति जांच के उमेश कुमार ने हीमोग्लोबिन की जांच की. होक्सा के प्रवक्ता विजय जैन ने बताया कि स्कूल के फाउंडर्स डे पर हर साल यह रक्तदान शिविर आयोजित होता है. रक्तदान शिविर को सफल बनाने में वॉलंटरी ब्लड डोनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष निर्मल जैन, मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर नीरज कुमार टेक्नीशियन मोकिम अख्तर, संजय कुमार, निहाल राज, गोपाल प्रसाद, अजीत कुमार आदि का विशेष सहयोग रहा.

इसे भी पढ़ें: धनबाद: भाजपा के लिए आसान नहीं होगी लोकसभा-विधानसभा की डगर

