नए साल के जश्न के दौरान 3 दर्जन से अधिक लोग अलग-अलग घटना में हुए घायल हजारीबाग पुलिस की पहल का दिखा सकारात्मक परिणाम, नहीं हुआ 1 जनवरी को शराब के कारण किसी की मौत साल के पहले दिन जिले में जमकर बिकी शराब Gaurav Prakash Hazaribagh : साल के पहले दिन जिले में एक भी व्यक्ति की मौत शराब की वजह से नहीं हुई. हजारीबाग पुलिस ने 30 जनवरी से ही मुहिम चला रखी थी कि एक भी मौत का कारण शराब ना बने. इसका सकारात्मक परिणाम भी सामने आया है. हजारीबाग एसपी मनोज रतन चौथे खुद 31 दिसंबर की शाम ब्रेथ एनालाइजर लेकर सड़कों पर उतरे थे. एसपी ने स्पष्ट किया था कि कोई भी व्यक्ति अगर शराब पीकर वाहन चलाते हुए पकड़ा गया तो ड्राइविंग लाइसेंस रद्द कर दिया जाएगा और कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी. यह मुहिम 1 जनवरी को भी चला. शराब पीकर रस ड्राइविंग करने वालों की संख्या सड़कों पर नहीं दिखी. इसे भी पढ़ें–
छोटे">https://lagatar.in/there-is-a-need-to-consider-sympathetically-the-prisoners-locked-up-for-years-in-minor-crimes-bandhu-tirkey/">छोटे
अपराध में वर्षों से बंद कैदियों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करने की जरूरत : बंधु तिर्की 
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/01/SSS-3-1.jpg"
alt="" width="600" height="400" />
इक्का-दुक्का हुआ सड़क हादसा
इक्का-दुक्का ही सड़क हादसा हुआ. लेकिन किसी को भी गंभीर चोट नहीं लगी. वहीं पारिवारिक विवाद और मारपीट के कारण लोग घायल हुए. हजारीबाग मेडिकल कॉलेज अस्पताल में 19 घायल व्यक्ति इलाज कराने पहुंचे. इसमें कोई सड़क दुर्घटना में घायल हुआ था तब तो कोई आपसी विवाद में. वहीं हजारीबाग के आरोग्य अस्पताल में भी लगभग 15 लोगों का इलाज किया गया.
प्रयास रहा सफल- एसपी मनोज रतन चौथे
हजारीबाग एसपी मनोज रतन चौथे ने कहा कि हम लोगों ने जो प्रयास किया था वह सफल रहा. साल के पहले दिन किसी की मौत शराब के कारण नहीं हुई, यह अच्छी बात है. आगे भी हम लोग इस तरह अभियान चलाएंगे ताकि शराब पीकर लोग वाहन नहीं चलाएं. हालांकि 1 जनवरी को शराब दुकान सरकार ने खुले रहने का आदेश दिया था. इसे भी पढ़ें–
पलामू">https://lagatar.in/action-on-illegal-mining-in-palamu-58-firs-in-two-years-20-crushers-demolished-1-crore-38-lakh-fine-recovered/">पलामू
में अवैध खनन पर कार्रवाई, दो साल में 58 FIR, 20 क्रशर ध्वस्त, 1.38 करोड़ वसूला गया जुर्माना 
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/01/SSS-2-2.jpg"
alt="" width="600" height="300" />
नये साल पर दुगुनी हुई शराब की बिक्री
1 दिन में पूरे जिले भर में एक करोड़ 52 लाख रुपये की शराब की बिक्री हुई. पिछले साल की तुलना की जाए तो लगभग 55 लाख रुपया का अधिक शराब इस वर्ष शराब के शौकीन गटक गये. जिले में 79 अंग्रेजी शराब की दुकान है. सबसे अधिक जिलेभर में शहरी क्षेत्र में शराब की बिक्री हुई. वहीं सबसे कम विष्णुगढ़ के गाल्होबार में शराब की बिक्री हुई.. आमतौर पर दुकान बंद रहने के कारण लोग एक दिन पहले ही शराब ले लेते हैं. लेकिन इस वर्ष दुकान बंद नहीं होने के कारण शराब दुकान पर भीड़ भी वैसी नहीं दिखी. दिन भर लोग शराब की खरीदारी करते हुए नजर आए. आमतौर पर हजारीबाग जिले में 1 दिन में 60 लाख रुपया का औसतन शराब का बिक्री होती है. लेकिन नए साल पर या बिक्री दुगनी हो गई. [wpse_comments_template]
Leave a Comment