कोर्ट ने केवल चौहान और केपी महंता को सुनायी सजा)
कल भी लगाया जायेगा पेंटिंग एक्जिबिशन
निदेशक बिमला देवी ने प्रतिभागियों की हौसला आफजाई की. निदेशक ने कहा कि पेंटिंग्स के माध्यम से मनोभावनाओं को दर्शाया जा सकता है. इससे रचनात्मक और कलात्मक विकास होता है. शिक्षण के साथ अन्य क्रियाकलापों में विद्यार्थियों को सर्वगुण संपन्न बनने में मदद करता है. मौके पर कई लोग मौजूद रहे. बता दें कि पेंटिंग एक्जिबिशन का आयोजन 26 मार्च रविवार को भी किया जायेगा. इसे भी पढ़ें : दो">https://lagatar.in/after-being-sentenced-to-two-years-to-public-representative-social-activist-challenged-in-sc-the-automatic-disqualification/">दोवर्ष की सजा होने पर जनप्रतिनिधियों के स्वत: अयोग्य हो जाने को सोशल एक्टिविस्ट ने दी SC में चुनौती [wpse_comments_template]