Hazaribagh : स्वामी धर्मबंधु कॉलेज ऑफ एजुकेशन हरहद मुकुंदगंज हजारीबाग के सभागार में बुधवार को अभिभावक-शिक्षक सभा का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरूआत अभिभावकों को तिलक लगाकर हुआ. महाविद्यालय के सचिव मोहम्मद नजीर अंसारी ने अभिभावक-शिक्षक के संबंधों पर चर्चा की. साथ ही प्राचार्या डॉ. सारिका कुमारी की ओर से अभिभावकों एवं शिक्षकों को विद्यार्थियों से जुड़ने की बात कही. महाविद्यालय के वर्तमान बीएड सत्र 2021-23 तथा 2022- 24 के प्रशिक्षुओं और उनके अभिभावकों ने बढ़ चढ़कर कार्यक्रम में हिस्सा लिया. धन्यवाद ज्ञापन डॉ मुंशी लाल यादव ने किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में सहायक प्राध्यापक डॉ फजल इकबाल, डॉ घनश्याम राम, मनोज कुमार, संजीत कुमार दास, बासुदेव ठाकुर, सुमन कुमारी सहाय, रश्मि प्रसाद, नीलिमा अनंत, नीता रजक ने महत्वपूर्ण भागादीरी निभाई.

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/06/ssss-2-12.jpg"
alt="" width="600" height="320" /> इसे भी पढ़ें :
लॉर्ड्स">https://lagatar.in/uproar-during-the-ashes-match-at-lords-protesters-entered-the-middle-ground-the-match-had-to-be-stopped/">लॉर्ड्स
में एशेज मैच के दौरान हंगामा, बीच मैदान में घुसे प्रदर्शनकारी, मैच रोकना पड़ा [wpse_comments_template]
Leave a Comment