Search

हजारीबाग पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 25 लाख का अफीम बरामद

रेलवे साइट पर चार वाहनों में आग लगने वाला आरोपी गिरफ्तार कटकमसांडी से खत्म हुआ उग्रवाद, पोशाक पहन गुमराह कर रहे गिरोह के लोग : एसपी Hazaribagh : हजारीबाग पुलिस ने अफीम के तीन अवैध कारोबारियों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से 25 लाख रुपए मूल्य के पांच किलो अफीम बरामद किए गए हैं. यह जानकारी देते हुए एसपी मनोज रतन चोथे ने रविवार को प्रेसवार्ता में बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि बरही जेल के नजदीक चकुरा टांड़ के पास एक सफेद ब्रेजा गाड़ी लगी हुई है. उसमें कुछ लोग हैं, जो अफीम का कारोबार करने के लिए पहुंचे हैं. इस सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी. अफीम के साथ आरोपी बुलंद अख्तर, मुकेश प्रसाद और मोहम्मद जालिम को गिरफ्तार कर लिया गया. एसपी ने बताया के हजारीबाग जिले को नशामुक्त बनाना है. पिछले नौ माह से एक क्विंटल से अधिक अफीम जब्त किए गए हैं. इसे भी पढ़ें :इजरायल-हमास">https://lagatar.in/israel-hamas-war-two-us-aircraft-carriers-deployed-in-the-mediterranean-sea-to-stop-lebanon-iran-and-syria/">इजरायल-हमास

युद्ध : अमेरिका के दो विमान वाहक युद्घ पोत लेबनान, ईरान और सीरिया को रोकने भूमध्य सागर में तैनात

हजारीबाग ट्रांजेक्शन रूट के रूप में काम कर रहा

हजारीबाग ट्रांजेक्शन रूट के रूप में काम कर रहा है. यहां दो एनएच हैं. मुख्य रूप से नॉर्थ इस्ट में अफीम की खपत कराई जा रही है. जब भी सूचना मिलती है, कार्रवाई की जाती है. हजारीबाग के युवाओं से अपील है कि नशा से दूर रहें. यह उनके जीवन को बर्बाद कर देगी. एसपी ने बताया कि हजारीबाग पुलिस ने 11-12 अक्तूबर की मध्य रात्रि कटकमसांडी थाना क्षेत्र के शाहपुर में रेलवे ट्रेक निर्माण कार्य में लगी कंपनी रॉयल इंफ्रा कंस्ट्रंक्शन लिमिटेड की साइट पर चार वाहनों में आग लगने वाली घटना का खुलासा किया है. इस घटना में सिमंत साव को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. हजारीबाग पुलिस का कहना है चार से पांच अपराधियों ने मिलकर घटना को अंजाम दिया था. इस घटना में माओवादियों का हाथ नहीं है. इसे भी पढ़ें :गोमो:">https://lagatar.in/gomo-kudmi-leaders-involved-in-rail-roko-movement-got-bail/">गोमो:

रेल रोको आंदोलन में शामिल कुड़मी नेताओं को मिली जमानत
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/10/afim-baramad_768-1.jpg"

alt="" width="600" height="340" />

एक गिरफ्तार, सहयोगियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी

हजारीबाग एसपी ने जानकारी देते हुए बताया कि सिमन्त साव बलबल नदी के पास जंगल में देखा गया था. एसआईटी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बलबल नदी के पास से उसे गिरफ्तार कर लिया गया. उसके पास से घटना के समय उपयोग में लायी गई वर्दी और बूट बरामद किया गया है. उसकी ही निशानदेही पर पुलिस ने एक देसी कट्टा भी बरामद किया है. गिरफ्तार आरोपी सिमन्त साव ने अपना जुर्म भी कबूल कर लिया है. वहीं उसके अन्य सहयोगियों को गिरफ्तार करने के लिए ऑपरेशन चलाया जा रहा है. एसपी ने कहा कि कटकमसांडी से उग्रवादियों का सफाया हो चुका है. उग्रवादियों की पोशाक पहनकर अपराधी घटना को अंजाम दे रहे हैं. छापामारी दल में डीएसपी नाजिर अख्तर, बरही इंस्पेक्टर रोहित कुमार, बरही थाना प्रभारी अमित और कटकमसांडी की कार्रवाई में डीएसपी हेडक्वार्टर राजीव कुमार, कोर्रा थाना प्रभारी उत्तम तिवारी, कटकमसांडी थाना प्रभारी प्रशांत कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक संदीप कुमार पांडेय, अमर कुमार आदि शामिल थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp