Search

हजारीबाग: पुलिस ने मोबाइल चोर गिरोह का किया खुलासा, 9 गिरफ्तार

Bismay Alankar Hazaribagh: हजारीबाग पुलिस ने मोबाइल चोर गिरोह का खुलासा किया. ये मोबाइल छिनतई कर फर्जी बिल बनाकर बेच देते थे. पुलिस ने इस गिरोह से 31 मोबाइल बरामद किये. जबकि इस मामले में 9 लोगों को गिरफ्तारी किया. बताया जाता है कि गिरोह के सदस्य व्यस्ततम जगहों पर खास कर सब्जी मंडियों से मोबाइल चुराते थे. मौका देखकर सुनसान जगह पर छिनतई भी करते थे. चुराई गई या छीनी गई मोबाइल को बाजार में ऊंचे दाम पर बेचने के लिए ऑनलाइन कंपनियों के फर्जी बिल का इस्तेमाल करते थे. इसे भी पढ़ें-  सफलता">https://lagatar.in/success-most-wanted-terrorist-abu-bakr-caught-in-uae-after-29-years/">सफलता

: 29 साल बाद UAE में पकड़ाया मोस्ट वांटेड आतंकी अबु बक्र      

31 मोबाइल बरामद

बताया जाता है कि गिरोह के सदस्य अमेजॉन और फ्लिपकार्ट के फर्जी बिलों के सहारे सारे मोबाइल बेच देते थे. फर्जी बिल साथ होने से मोबाइल ऊंचे दामों में बिक जाता था. पुलिस अधीक्षक मनोज रतन चौथे ने बताया कि लगातार मोबाइल चोरी की लगातार शिकायतें आ रही थीं. सुनसान इलाकों से भी मोबाइल छिनतई की खबरें आ रही थीं. ऐसे में एक टीम गठित की गई. जिसके बाद इन लोगों की गिरफ्तारी हुई. पहले 3 लोगों की गिरफ्तारी हुई. बाद में उनकी निशानदेही पर बाकी गिरफ्तारियां हुईं. इनके पास से 31 मोबाइल और बिना नंबर का एक बाइक बरामद हुआ. इसकी जांच की जा रही है. इसे भी पढ़ें-  इमरान">https://lagatar.in/imran-khan-reached-china-spewed-poison-said-modi-fascist-should-hold-a-public-opinion-in-kashmir/">इमरान

खान पहुंचे चीन, उगला जहर, कहा, मोदी फासीवादी, कश्‍मीर में जनमत कराया जाये
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp