: 29 साल बाद UAE में पकड़ाया मोस्ट वांटेड आतंकी अबु बक्र
31 मोबाइल बरामद
बताया जाता है कि गिरोह के सदस्य अमेजॉन और फ्लिपकार्ट के फर्जी बिलों के सहारे सारे मोबाइल बेच देते थे. फर्जी बिल साथ होने से मोबाइल ऊंचे दामों में बिक जाता था. पुलिस अधीक्षक मनोज रतन चौथे ने बताया कि लगातार मोबाइल चोरी की लगातार शिकायतें आ रही थीं. सुनसान इलाकों से भी मोबाइल छिनतई की खबरें आ रही थीं. ऐसे में एक टीम गठित की गई. जिसके बाद इन लोगों की गिरफ्तारी हुई. पहले 3 लोगों की गिरफ्तारी हुई. बाद में उनकी निशानदेही पर बाकी गिरफ्तारियां हुईं. इनके पास से 31 मोबाइल और बिना नंबर का एक बाइक बरामद हुआ. इसकी जांच की जा रही है. इसे भी पढ़ें- इमरान">https://lagatar.in/imran-khan-reached-china-spewed-poison-said-modi-fascist-should-hold-a-public-opinion-in-kashmir/">इमरानखान पहुंचे चीन, उगला जहर, कहा, मोदी फासीवादी, कश्मीर में जनमत कराया जाये [wpse_comments_template]

Leave a Comment