Daru : दारू फुटबॉल मैदान में गणपति पूजा के लिए तैयारी पूरी कर ली गई है. आयोजन को सफल बनाने में जुटे पूजा कमेटी के सदस्यों ने बताया कि महोत्सव का समापन 21 सितंबर को प्रतिमा विसर्जन के साथ होगा. हर दिन सुबह शाम आरती व श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण होगा. पूजा कमेटी का दायित्व राजकुमार उर्फ डिस्को को दिया गया है, जो इस बार पूजा कमेटी के नए अध्यक्ष बनाए गए हैं. वहीं पांच दिनों तक चलने वाले पूजा में मेले का भी आयोजन किया गया है. संरक्षक नागेश्वर महतो एवं शिवचरण साव, उपाध्यक्ष दशरथ कुमार दास, सचिव रौशन सिन्हा, उपसचिव नागेंद्र सिन्हा, कोषाध्यक्ष बजरंग सहाय, संयोजक भैया नवजीत कुमार, अंकेक्षक डॉ अनुग्रह नारायण शर्मा, पूजा प्रभारी शिवचरण साव व रघुनाथ महतो, प्रवक्ता राहुल राज, मीडिया प्रभारी भैया सुमीत सिन्हा, युवा अध्यक्ष राहुल राज, व्यवस्थापक राजन सिन्हा, जुलूस प्रभारी नारायण कुमार दास और किशोरी प्रसाद, महाभोग प्रभारी प्रमोद पासवान सहित अन्य लोग शामिल हैं. इसे भी पढ़ें :रांचीः">https://lagatar.in/ranchi-gangster-aman-srivastava-did-not-get-bail-court-rejected-the-petition/">रांचीः
गैंगस्टर अमन श्रीवास्तव को नहीं मिली बेल, कोर्ट ने रिजेक्ट की पिटीशन [wpse_comments_template]
हजारीबाग : दारू में गणपति महोत्सव की तैयारी पूरी, पूजा मंगलवार से

Leave a Comment